धमतरी। Ranjana Sahu छत्तीसगढ़ में धमतरी से विधायक रंजना साहू की कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है। जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा कोदोमाली तौरेंगा मार्ग के पास हुआ। विधायक रंजना साहू बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरुधर पुजारी के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही हैं। लेकिन देवभोग जाते समय बीच रस्ते में ही उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हालांक, विधायक रंजना साहू के लिए इस हादसे में मामूल चोटे ही आई हैं। उन्हें मैनपुर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।