IPL 2023: 'धमाका हुई गवा', भोजपुरी कमेंट्री सुन लोटपोट हुए किंग कोहली, देखें वीडियो
IPL 2023 : 'धमाका हुई गवा', भोजपुरी कमेंट्री सुन लोटपोट हुए किंग कोहली, देखें वीडियो IPL 2023: 'Dhamaka Hui Gawa', King Kohli gets overwhelmed after listening to Bhojpuri commentary, watch video
IPL 2023 : आईपीएल 2023 जैसे जैसे आगे बड़ रहा है रोमांच भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ मैच तो आखिरी ओवर में जाकर ही खत्म हो रहे है जिससे फैंस का काफी मनोरंजन हो रहा है। वहीं इस साल जियो सिनेमा फ्री में आईपीएल स्ट्रीमिंग के साथ ही कमेंट्री भी कई रिजनल भाषाओं में करा रहा है। जिसमें हिंदी के अलावा पंजाबी, तेलुगू, उड़िया, पंजाबी, भोजपुरी आदि कई भाषा शामिल है।
Advertisment
अलग-अलग राज्यों की भाषाओं में हो रही IPL कमेंट्री सुनकर फैंस काफी उत्साहित है। क्योंकि उन्हें अपनी भाषा में कमेंट्री सुनने का मौका मिल रहा है। लेकिन लगता है कि आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी ये चीज पसंद आ गई है। क्योंकि जब विराट कोहली ने भोजपुरी में कमेंट्री सुनी, तो वह हंसी के मारे लोट पोट हो गए।
भोजपुरी कमेंट्री पर सुनने के बाद विराट का रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया। वीडियो में विराट ने कमेंट्री में सुना है कि 'धमाका हुई गवा' और 'मुंह फोड़व का' जैसे हंसी के मारे लोटपोट हो जाते है।
इस साल आईपीएल में कोहली की बात करें तो वह अपने रन स्कोरिंग फॉर्म में वापस आ गए हैं। इस साल के आईपीएल के चार मैचों में कोहली ने तीन अर्द्धशतक लगाए हैं और अब तक 214 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शामिल हैं। जबकि सीजन उनके लिए काफी खराब रहा था, लेकिन इस साल के आईपीएल सीजन में उनकी शुरुआत शानदार रही है और वह पूरे टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म जारी रखना चाहेंगे।
IPL 2023: 'धमाका हुई गवा', भोजपुरी कमेंट्री सुन लोटपोट हुए किंग कोहली, देखें वीडियो
IPL 2023 : 'धमाका हुई गवा', भोजपुरी कमेंट्री सुन लोटपोट हुए किंग कोहली, देखें वीडियो IPL 2023: 'Dhamaka Hui Gawa', King Kohli gets overwhelmed after listening to Bhojpuri commentary, watch video
IPL 2023 : आईपीएल 2023 जैसे जैसे आगे बड़ रहा है रोमांच भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ मैच तो आखिरी ओवर में जाकर ही खत्म हो रहे है जिससे फैंस का काफी मनोरंजन हो रहा है। वहीं इस साल जियो सिनेमा फ्री में आईपीएल स्ट्रीमिंग के साथ ही कमेंट्री भी कई रिजनल भाषाओं में करा रहा है। जिसमें हिंदी के अलावा पंजाबी, तेलुगू, उड़िया, पंजाबी, भोजपुरी आदि कई भाषा शामिल है।
अलग-अलग राज्यों की भाषाओं में हो रही IPL कमेंट्री सुनकर फैंस काफी उत्साहित है। क्योंकि उन्हें अपनी भाषा में कमेंट्री सुनने का मौका मिल रहा है। लेकिन लगता है कि आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी ये चीज पसंद आ गई है। क्योंकि जब विराट कोहली ने भोजपुरी में कमेंट्री सुनी, तो वह हंसी के मारे लोट पोट हो गए।
भोजपुरी कमेंट्री पर सुनने के बाद विराट का रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया। वीडियो में विराट ने कमेंट्री में सुना है कि 'धमाका हुई गवा' और 'मुंह फोड़व का' जैसे हंसी के मारे लोटपोट हो जाते है।
इस साल आईपीएल में कोहली की बात करें तो वह अपने रन स्कोरिंग फॉर्म में वापस आ गए हैं। इस साल के आईपीएल के चार मैचों में कोहली ने तीन अर्द्धशतक लगाए हैं और अब तक 214 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शामिल हैं। जबकि सीजन उनके लिए काफी खराब रहा था, लेकिन इस साल के आईपीएल सीजन में उनकी शुरुआत शानदार रही है और वह पूरे टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म जारी रखना चाहेंगे।
>>Punjab: स्वर्ण मंदिर में तिरंगे का अपमान, महिला की ‘नो एंट्री’, गुरूद्वारा कमेटी ने दी ये सफाई
>>Andhra Pradesh HeatStroke Alert: 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लू का हाई अलर्ट ! मौसम विभाग ने जारी किया बयान