Advertisment

Dhak-Dhak Trailer Out: मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धक धक’ का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, 13 अक्टूबर आएगी बाइक ट्रिप की कहानी

हाल ही में मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धक धक’ का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हुआ है। इसमें 4 एक्ट्रेसेज फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी नजर आ रही है।

author-image
Bansal News
Dhak-Dhak Trailer Out: मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धक धक’ का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, 13 अक्टूबर आएगी बाइक ट्रिप की कहानी

Dhak-Dhak Trailer Out: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर हाल ही में मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धक धक’ का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हुआ है। इसमें 4 एक्ट्रेसेज फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी एक साथ बाइक ट्रिप की कहानी बयां करेगी।

Advertisment

जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर

आपको बताते चलें, आज रिलीज हुए धमाकेदार ट्रेलर की बात की जाए तो, तीन मिनट लंबे ट्रेलर की शुरुआत में इस कहानी के चार मुख्य कैरेक्टर का इंट्रोडक्शन करवाया है।बाइक चलाना पसंद है. उनमें से एक, रत्ना पाठक शाह द्वारा स्टारर कैरेक्टर भी है जिनका बाइक चलाने के लिए लड़के मजाक उड़ाते हैं, फिर वे सभी दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क की ओर यात्रा शुरू करने की प्लानिंग करती हैं. वे खारदुंग ला की ओर जाती हैं जो लद्दाख के लेह जिले में स्थित है।

जानिए किसने प्रोड्यूस की फिल्म

आपको बताते चलें, इस धक-धक फिल्म को पारिजात जोशी और तरुण डुडेजा द्वारा लिखित और डुडेजा द्वारा निर्देशित किया गया है तो वहीं पर बीएलएम पिक्चर्स, आउटसाइडर फ्लिम्स प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियोज के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।

इसके अलावा फिल्म की शूटिंग नई दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, मनाली, लेह और लद्दाख में की गई है. ये फिल्म13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बता दें कि तापसी ने पहली बार ब्लर के साथ फिल्म निर्माण में कदम रखा था और धक धक एक प्रोड्यूर के तौर पर उनकी दूसरी फिल्म है।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश HC से चंद्रबाबू नायडू को झटका, तीन जमानत याचिकाएं खारिज

Dhak Dhak,Dia Mirza,Fatima Sana Sheikh,Dhak Dhak Trailer Out,Ratna Pathak Shah,Sanjana Sanghi, Taapsee Pannu Produce Dhak Dhak Trailer Out, When will Dhak Dhak Film Release,

dia mirza Dhak Dhak Dhak Dhak Trailer Out Fatima Sana Sheikh Ratna Pathak Shah Sanjana Sanghi Taapsee Pannu Produce Dhak Dhak Trailer Out When will Dhak Dhak Film Release
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें