शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। MP Shajapur News पुलिस मुख्यालय से कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने सभी पुलिस कमिश्नर,आईजी, डीआईजी,एसपी व एएसपी से उनका फीडबैक लिया और चाक – चौबंद कानून – व्यवस्था बनायें रखने को लेकर जिलेवार अपराधों की समीक्षा कर निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Same Sex Marriage: इंदौर में महिलाएं सड़क पर उतरीं, इस कानूनी मान्यता के खिलाफ किया प्रदर्शन
क्राइम कंट्रोल करने पर चर्चा
जिला मुख़्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में एसपी यशपाल सिंह राजपूत व एएसपी टी.एस.बघेल ने वीसी के माध्यम से जुड़ें। MP Shajapur News डीजीपी सुधीर सक्सेना ने प्रदेश के जिलो से अपराधिक घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली और क्राइम कंट्रोल करने को लेकर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें- Bemetara Biranpur News: बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने की आवश्यकता
उन्होंने अपराधों की समीक्षा कर निर्देश देते हुए कहा कि छोटी – छोटी घटनाओं पर संज्ञान ले और उन्हें रोकने की जरूरत है। MP Shajapur News सभी को बेसिक पुलिसिंग करने के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यदि बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान दिया जाए, तो बड़ी घटनाओं को आसानी से रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Indore Patwari: पटवारी के पास लोकायुक्त को मिली दो करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति
सूचना तंत्र को और मजबूत करें
उन्होंने निर्देश दिए कि अपने-अपने जिले के ऐसे थाने जहां सबसे ज्यादा अपराध होते हैं। MP Shajapur News उन थानों में सप्ताह में दो या तीन दिन जाकर समीक्षा करें और अपराध नियंत्रण की कारगर रणनीति तैयार करें। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रो में सूचना तंत्र को और मजबूत करें और सूचनाएं मिलने पर तत्काल प्रतिक्रिया देकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दें। हर हाल में अपराधियों पर नकेल कसने के साथ लंबित मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Diwali National Holiday: US सीनेट ने दीपावली को किया राष्ट्रीय अवकाश घोषित, अब घर-घर मनेगी दीपावली