Advertisment

Dewas video viral: युवक को खंभे से बांधकर पीटा, संदिग्ध हालत में 3 दिन बाद मिला शव, देंखे मामला

चोरी की शंका को लेकर देवास (Dewas) में पिटाई का मामला सामने आया है। जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र में 28 अगस्त रात को ड्राइवर (Driver) 35 वर्षीय मनीराम नामक युवक निवासी ग्राम बंजारी जिला इंदौर कन्नौद थानांतर्गत ग्राम मालजीपुरा में शराब पीने के लिए रुका था।

author-image
Bansal News
Dewas video viral: युवक को खंभे से बांधकर पीटा, संदिग्ध हालत में 3 दिन बाद मिला शव, देंखे मामला

देवास। चोरी की शंका को लेकर देवास (Dewas kannod) में पिटाई का मामला सामने आया है। जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र में 28 अगस्त रात को 35 वर्षीय ड्राइवर (Driver) मनीराम नामक युवक कन्नौद (dewas kannod) थानांतर्गत ग्राम मालजीपुरा में शराब पीने रुका था। इस दौरान युवक को चोरी के शक में छगनलाल मीणा व उसके तीन बेटे अजय, राजेश व जयप्रकाश ने एक खंबे से बांधकर मनीराम से मारपीट की। युवक ने कहा कि उसने कोई चोरी नहीं की है लेकिन आरोपियों ने उसकी सुनी और बुरी तरह से जख्मी कर दिया। हद तो तब हुई जब उन्होंने घायल मनीराम को कई घंटों तक खंभे से बांधे रखा।

Advertisment

पुलिस ने बनाया वीडियो
पुलिस को जब इस घटना का पता चला तो मौके पर जाकर उस युवक को अपनी कस्टडी में लिया। इसके बाद उपचार के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। अब देवास (Dewas kannod) का वीडियो वायरल हो रहा है। ये लापरवाही का नमूना है। वीडियो में कुछ लोग युवक को खंभे से बांधकर पीट रहे हैं। पुलिस (Police) ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन फिर युवक की लाश सड़क किनारे पड़ी मिली। अब सोशल मीडिया पर मामला गर्माया हुआ है। युवक की आरोपियों ने बुरी तरह से पिटाई की। खबर के बाद कन्नौद थाना पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना का वीडियो बनाने के साथ घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवा दिया लेकिन उसके बाद क्या हुआ इस बारे में जांच की जा रही है।

पुलिस कस्टडी से कैसे गायब हुआ युवक
युवक की लाश मिलने का बाद अब इस घटना में नया मोड़ आ गया है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मनीराम उपचार के दौरान अस्पताल से भाग गया था। अस्पताल में भर्ती के जब 3 दिन बाद 1 अगस्त को मनीराम का शव संदिग्ध अवस्था में एक पुलिया के नीचे मिला तो मनीराम के साथ हुई मारपीट को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे। पुलिस ने 2 अगस्त को मारपीट करने वाले छगनलाल मीणा व उसके तीन बेटों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब सवाल यह है कि जब मनीराम के साथ 28 अगस्त की रात को बेरहमी से मारपीट हुई थी तो उसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज क्यों नहीं किया। युवक जब पुलिस कस्टडी में था तो, वह अस्पताल से कैसे गायब हो गया और उसकी मौत कैसे हुई।

video viral Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi police viral video dewaas dewas kannod news khambe khambhe se bandhakar peta mainaram Driver trending video dewas viral videos dewas
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें