Advertisment

शराब दुकान को लेकर कलेक्टर से भिड़े BJP सांसद: बोले-आप क्या चाहते हो अपनी सरकार के खिलाफ जनता के साथ सड़क पर उतरूं

Dewas News: मध्यप्रदेश के देवास में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और कलेक्टर ऋतुराज सिंह के बीच शराब दुकान हटाने को लेकर तीखी बहस का वीडियो वायरल।

author-image
BP Shrivastava
Dewas News

Dewas News: मध्यप्रदेश के देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और कलेक्टर ऋतुराज सिंह के बीच शराब की दुकान हटाने को लेकर चर्चा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सोलंकी कलेक्टर को बिहारीगंज में भगवान भूतनाथ- भेरु महाराज मंदिर के पास की शराब की दुकान हटाने के लिए चेतावनी देते दिखाई दे रहे हैं। सांसद ने कलेक्टर से कहा- कलारी की दुकान को शिफ्ट कराना ही है... ये आखिरी कॉल है मेरा, समझ लेना। अगली बार मैं सवाल नहीं करुंगा। अगली बार आप से फेस टू फेस बात करेंगे और रोड पर खड़े होकर। इसके जिम्मेदार भी आप होंगे... ये समझ लेना। खबर में आगे दोनों के बीच पूरी चर्चा किस अंदाज में हुए बताते हैं।

Advertisment

शराब की दुकान का हफ्तेभर से हो रहा विरोध

मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से 19 धार्मिक स्थलों पर शराब की दुकानों को बंद किया गया है। नए ठेकों के खिलाफ विरोध भी बढ़ रहा है। देवास शहर में बस स्टैंड के निकट AB रोड पर बिहारीगंज में भगवान भूतनाथ मंदिर/भेरू महाराज मंदिर के समीप हाल ही में एक नई शराब की दुकान खोली गई है, जिसके खिलाफ स्थानीय निवासी आवाज उठा रहे हैं।

स्थानीय लोग पहुंचे सांसद के पास

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया। इस पर नाराज होकर रहवासी सांसद के कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं को साझा किया। इसके बाद क्षेत्र के हिंदूवादी नेता के रूप में जाने जाने वाले सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कलेक्टर ऋतुराज को फोन कर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

वो ओटला टाइप मंदिर होगा तो हम नहीं बोलेंगे

बिहारीगंज मंदिर के पास शराब दुकान को रहवासी कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। एक दिन ये लोग देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के कार्यालय पर पहुंच गए। उन्हें पूरी समस्या बताई। इसके बाद सांसद ने कलेक्टर ऋतुराज सिंह को कॉल किया। इसके बाद क्या चर्चा हुई पढ़िए-
सांसद सोलंकी ने कलेक्टर को कॉल किया...

Advertisment

[caption id="attachment_790998" align="alignnone" width="861"]publive-image देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी शराब दुकान की समस्या लेकर पहुंचे लोगों के साथ बैठकर कलेक्टर ऋतुराज सिंह (चित्र में दिखाई नहीं दे रहे) से मोबाइल पर बात करते हुए।[/caption]

कलेक्टर- क्या हो गया है सर ?
सांसद- मेरे पास 200-300 लोग आए हुए हैं। मेरे कार्यालय में। मेरा घेराव कर रहे हैं। ये कलारी बंद क्यों नहीं हो रही ? ये लोग मंदिर का फोटो भी दिखा रहे हैं... वहीं शराबी पीकर मंदिर के ऊपर सो रहे हैं... महिलाएं पूजा कैसे करेंगी ?
कलेक्टर- वो रोड पर ही है सर, मैंने देखा है। वो जो है ओटला टाइप मंदिर है सर...।

सांसद-आप आ जाओ... वो ओटला टाइप मंदिर होगा तो हम आप से नहीं बोलेंगे... फिर... ठीक है। (तेज आवाज में ) आप मिसगाइड...मिसलीड कर रहे हो... आप मुझे मिसलीड कर रहे हो।
कलेक्टर- सर, मैं बोल देता हूं एक बार... सर, ये नियम में है...
सांसद- नियम में शराब दुकान बंद कराना लिखा है या नहीं... यदि जनता बोल रही है तो...। (ये 37 सेकंड का वीडियो है)

Advertisment

आप ये चाहते है कि मैं भी रोड पर खड़ा हो जाऊं, अपनी सरकार के खिलाफ

सांसद सोलंकी कलेक्टर को फिर कॉल करते हैं...
कलेक्टर- सर
सांसद- आप जनता के हिसाब से चलेंगे या नियम के हिसाब से चलेंगे हम। आप ऐसा मत करो, गलत हो रहा है बिलकुल भी। ऐसा ना हो कि मुझे भी जनता के साथ रोड पर खड़ा होना पड़े। अच्छा मैसेज जाएगा ये...

आप ये चाहते है कि मैं भी रोड पर खड़ा हो जाऊं, अपनी सरकार के खिलाफ,

कलेक्टर- क्यों खड़े होंगे, सर

सांसद- आप उसे तत्काल बंद कराएं। पुलिस प्रोटेक्शन दे रहे हो ठेकेदारों को जो गलत काम कर रहे हैं। अरे भाई पूरी दुनिया पड़ी है वहां जाकर कलारी खोल लें, हमारा कलारी का विरोध नहीं है हमारा जगह का विरोध है। वहीं पर मंदिर है, हमारी बेहनें पूजा करने जा रही हैं... आप बताओ ये कैसे संभव है ?
कलेक्टर- सर, कहीं शिफ्ट कराते हैं।

सांसद- उसको शिफ्ट कराना ही है... ये आखिरी कॉल है मेरा समझ लेना। अगली बार मैं सवाल नहीं करुंगा। अगली बार आप से फेस टू फेस बात करेंगे। रोड पर खड़े होकर।
कलेक्टर- अरे, सर...सर
सांसद- इसके जिम्मेदार भी आप होंगे... ये समझ लेना।
कलेक्टर-सर..सर
बातचीत खत्म होने के बाद सांसद के आसपास पहुंचे लोग तालियां बजाते हुए जय-जय सिया राम के नारे लगाए।
(यह 55 सेकंड का वीडियो है)

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP में बाबू 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया: राजगढ़ मत्स्य महासंघ की जिलाधिकारी मांग रही थी 4 लाख रुपए, भनक लगते ही गायब

इस गर्मा-गरम चर्चा के बाद सियासी हलकों में भी हलचल है। विपक्ष भी हमले की तैयारी कर रहा है। जल्द ही उसका तीखा हमला बीजेपी पर हो सकता है।

MP News: प्रदेश में ओबीसी की आबादी 48% और सरकारी नौकरी में हिस्सा सिर्फ 16.8%, पीसीसी चीफ ने लिखा सीएम को पत्र

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम को पत्र लिखा।

MP OBC Report: महू की डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ सोशल साइंस द्वारा मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग ने एक रिपोर्ट तैयार कराई। एक साल से तैयार रिपोर्ट में लिखा है कि प्रदेश में ओबीसी की कुल आबादी 48% है। जबकि सरकारी नौकरियों में ओबीसी की हिस्सेदारी सिर्फ 16.8% है। सामान्य वर्ग के 21.64%, एससी के 10.49% और एसटी के 10.37% अधिकारी-कर्मचारी तैनात है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

madhya pradesh politics dewas news dewas viral video Dewas MP Mahendra Singh Solanki Rituraj Singh Collector liquor shop dispute Bihariganj temple demand to remove liquor shop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें