हाइलाइट्स
-
देवास में मासूम भाई-बहन की हत्या
-
मां के प्रेमी ने दिया वारदात को अंजाम
-
तकिए से मुंह दबाकर की गई हत्या
Devas Children Murder Case: मध्य प्रदेश के देवास में दो मासूम भाई-बहन की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बच्चों की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी मां के आशिक ने ही की थी। फिलहाल, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पूरी घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की है।
कंपनी के ट्रक ड्राइवर से प्रेम संबंध
जानकारी के मुताबिक, प्रिया यादव का अपने पति विष्णु कटारा से 6-7 महीने पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपने दो बच्चों निशा (3) और हेमंत (7) के साथ पीथमपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने लगी थी। वहीं प्रिया की मुलाकात ट्रक ड्राइवर लोकेंद्र मालवीय से हुई और दोनों में प्यार को गया।
आरोपी पार्टी के बाद घर पर रुका, विवाद
करीब डेढ़ महीने पहले प्रिया, अपने मासूम बच्चों के साथ देवास के ढांचा भवन क्षेत्र में किराए के मकान में रहने आई थी। जो आरोपी लोकेंद्र के एक मित्र राकेश के घर के पास था। शुक्रवार, 1 अगस्त की रात राकेश के बेटे का बर्थडे था। पार्टी के बाद लोकेंद्र मालवीय, प्रिया के घर पर ही रुक गया। पुलिस के मुताबिक, उसी रात प्रिया और लोकेंद्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद प्रिया राकेश के घर चली गई। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक लोकेंद्र घर में मासूम बच्चों के साथ अकेला था।
तकिए से मुंह दबाकर की हत्या
पुलिस पूछताछ में लोकेंद्र ने कबूल किया कि 1 अगस्त की रात ही उसने गुस्से में आकर तकिए से बच्चों का मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी। फिर शवों को इस तरह कंबल से ढंक दिया था, ताकि ऐसा लगे कि बच्चे सो रहे हैं। इसके बाद अल सुबह वह चुपचाप घर से निकल गया। जब बच्चे सुबह नहीं उठे तो प्रिया उन्हें लेकर तत्काल संस्कार हॉस्पिटल गई और फिर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी
घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस अलर्ट हुई। लोकेंद्र मालवीय को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपी लोकेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। एसपी पुनीत गहलोद ने बताया कि मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: MP High Court: हाईकोर्ट की सुनवाई में ऑनलाइन जुड़ा वकील, कोर्ट ने 10 हजार जुर्माना लगाया, यह टिप्पणी भी की
दो मासूम की हत्या की क्या वजह ? उठ रहे ये सवाल
- मां के प्रेमी ने बच्चों की क्यों की हत्या? सिर्फ प्रिया यादव और आरोपी लोकेंद्र मालवीय के बीच झगड़ा इतना ज्यादा हुआ था कि लोकेंद्र को मासूम का गला दबाने में जरा भी तरस नहीं आया।
- लोकेंद्र को पता था कि वह घर में अकेला रुका था और उस पर ही हत्या का इल्जाम आने वाला है, तो परिणाम जानते हुए आखिर ऐसा क्यों किया?
- घटना में लोकेंद्र ने हत्या करना कबूल किया है, फिर भी आशंका है कि हत्या में कोई दूसरा व्यक्ति तो शामिल नहीं है।
- प्रिया का पति तो मौका देखकर कोई वारदात को अंजाम नहीं दे गया।
- खुद प्रिया ने तो ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे वह लोकेंद्र को फंसाना चाहती हो।
- झगड़े के बाद रात में प्रिया, लोकेंद्र के दोस्त के घर चली गई थी, उसकी (राकेश) तो कोई साजिश नहीं है?
ये भी पढ़ें: महाकाल की चौथी सवारी: दिखेगा MP का धार्मिक, ऐतिहासिक, वाइल्ड लाइफ, ग्रामीण टूरिज्म और भगोरिया, भड़म, मटकी, सैला डांस