/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Dewas-Mata-Tekri-controversy-BJP-MLA-Golu-Shukla-son-Rudraksh.webp)
हाइलाइट्स
देवास माता की चौकी विवाद
मंदिर के पुजारी ने बदला बयान
बोले- विधायक के बेटे ने नहीं की अभद्रता
Dewas Mata Tekri controversy: देवास में माता की टेकरी पर बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है। वहीं अब मंदिर के पुजारी ने पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि जताई है।
आधी रात को पहुंचा था विधायक के बेटे का काफिला
[caption id="attachment_795956" align="alignnone" width="643"]
शनिवार की तस्वीर[/caption]
इंदौर से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला 30-30 साथियों के साथ माता की टेकरी पहुंचे थे। मंदिर के पट खुलवाने की मांग की थी। रुद्राक्ष शुक्ला के बेटे के दोस्त जीतू रघुवंशी ने पुजारी के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई थी।
कांग्रेस नेताओं ने पैर धोकर मांगी माफी
माता की टेकरी पर हुए बवाल के वीडियो फुटेज सामने आए थे। इसके बाद मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया। कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को मंदिर पहुंचकर पुजारी के पैर धोकर माफी मांगी ती। इंदौर पुजारी संघ ने आरोपी से माफी की मांग करते हुए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था।
पहले विधायक के बेटे पर लगाए थे आरोप
शनिवार को कोतवाली थाने पर आवेदन देने के बाद पुजारी के परिवार ने विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के नाम का जिक्र करके मारपीट के आरोप लगाए थे।
[caption id="attachment_795955" align="alignnone" width="630"]
माता की टेकरी पर रुद्राक्ष शुक्ला के बेटे का काफिला[/caption]
अब पुजारी परिवार ने बदला बयान
पूरे मामले में अब पुजारी परिवार ने बयान बदल दिया है। नाथ पुजारी परिवार के मुखिया अशोकनाथ नाथ ने साफ किया कि हमलावर जीतू रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है और हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि रात को आए काफिले में रुद्राक्ष शुक्ला भी थे, लेकिन उन्होंने न पट खुलवाने की मांग की और न ही किसी प्रकार की अभद्रता की। उन्हें तो कुछ मालूम ही नहीं था।
ये खबर भी पढ़ें:IIT रुड़की पास किसान ने किया ऐसा experiment कि scientist भी हैरान, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
'जीतू रघुवंशी ने की थी बदसलूकी'
पुजारी अशोकनाथ ने कहा कि बीजेपी विधायक के बेटे के साथ आए जीतू रघुवंशी ने ही मेरे बेटे के कान पकड़े और बदसलूकी की थी। हमने उसी दिन शनिवार को आवेदन देकर कार्रवाई कराई थी। अगर कार्रवाई नहीं होती तो हम अनशन पर बैठ जाते। उन्होंने कहा कि हम इंदौर मठ के साथ हैं, लेकिन फिलहाल हमारे ऊपर कोई राजनीतिक या सामाजिक दबाव नहीं है।
हरदा में गुर्जर समाज का कड़ा फैसला: शादी में DJ पर बैन, महिलाएं सड़क पर नहीं नाचेंगी, नियम तोड़ा तो 11 हजार जुर्माना
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Harda-Gurjar-samaj-DJ-womens-dance-ban.webp)
Harda Gurjar samaj DJ womens dance ban: हरदा में गुर्जर समाज ने सामाजिक सुधार के लिए सख्त फैसला लिया है। गुर्जर समाज ने किसी भी शादी या खुशी के मौके पर डीजे बजाने पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही शादी में महिलाओं के सड़क पर डांस करने पर भी पाबंदी लगाई है। इस नियम को तोड़ने पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें