Advertisment

BJP MLA गोलू शुक्ला के बेटे की कार जब्त: देवास माता की टेकरी पर हुआ था बवाल, पुजारी बोले- रुद्राक्ष ने नहीं की अभद्रता

Dewas Mata Tekri controversy: मध्यप्रदेश के देवास में माता चामुंडा टेकरी पर हुए विवाद ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। कांग्रेस ने इसे सनातन पर हमला बताया है। पुजारी ने कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है।

author-image
Rahul Garhwal
Dewas Mata Tekri controversy BJP MLA Golu Shukla son Rudraksh

हाइलाइट्स

  • देवास माता की चौकी विवाद
  • मंदिर के पुजारी ने बदला बयान
  • बोले- विधायक के बेटे ने नहीं की अभद्रता
Advertisment

Dewas Mata Tekri controversy: देवास में माता की टेकरी पर बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है। वहीं अब मंदिर के पुजारी ने पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि जताई है।

आधी रात को पहुंचा था विधायक के बेटे का काफिला

[caption id="attachment_795956" align="alignnone" width="643"]Rudraksh Shukla शनिवार की तस्वीर[/caption]

इंदौर से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला 30-30 साथियों के साथ माता की टेकरी पहुंचे थे। मंदिर के पट खुलवाने की मांग की थी। रुद्राक्ष शुक्ला के बेटे के दोस्त जीतू रघुवंशी ने पुजारी के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई थी।

Advertisment

कांग्रेस नेताओं ने पैर धोकर मांगी माफी

माता की टेकरी पर हुए बवाल के वीडियो फुटेज सामने आए थे। इसके बाद मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया। कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को मंदिर पहुंचकर पुजारी के पैर धोकर माफी मांगी ती। इंदौर पुजारी संघ ने आरोपी से माफी की मांग करते हुए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था।

पहले विधायक के बेटे पर लगाए थे आरोप

शनिवार को कोतवाली थाने पर आवेदन देने के बाद पुजारी के परिवार ने विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के नाम का जिक्र करके मारपीट के आरोप लगाए थे।

[caption id="attachment_795955" align="alignnone" width="630"]Golu Shukla son Mata Tekri controversy माता की टेकरी पर रुद्राक्ष शुक्ला के बेटे का काफिला[/caption]

Advertisment

अब पुजारी परिवार ने बदला बयान

पूरे मामले में अब पुजारी परिवार ने बयान बदल दिया है। नाथ पुजारी परिवार के मुखिया अशोकनाथ नाथ ने साफ किया कि हमलावर जीतू रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है और हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि रात को आए काफिले में रुद्राक्ष शुक्ला भी थे, लेकिन उन्होंने न पट खुलवाने की मांग की और न ही किसी प्रकार की अभद्रता की। उन्हें तो कुछ मालूम ही नहीं था।

ये खबर भी पढ़ें:IIT रुड़की पास किसान ने किया ऐसा experiment कि scientist भी हैरान, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

'जीतू रघुवंशी ने की थी बदसलूकी'

पुजारी अशोकनाथ ने कहा कि बीजेपी विधायक के बेटे के साथ आए जीतू रघुवंशी ने ही मेरे बेटे के कान पकड़े और बदसलूकी की थी। हमने उसी दिन शनिवार को आवेदन देकर कार्रवाई कराई थी। अगर कार्रवाई नहीं होती तो हम अनशन पर बैठ जाते। उन्होंने कहा कि हम इंदौर मठ के साथ हैं, लेकिन फिलहाल हमारे ऊपर कोई राजनीतिक या सामाजिक दबाव नहीं है।

Advertisment

हरदा में गुर्जर समाज का कड़ा फैसला: शादी में DJ पर बैन, महिलाएं सड़क पर नहीं नाचेंगी, नियम तोड़ा तो 11 हजार जुर्माना

Harda Gurjar samaj DJ womens dance ban

Harda Gurjar samaj DJ womens dance ban: हरदा में गुर्जर समाज ने सामाजिक सुधार के लिए सख्त फैसला लिया है। गुर्जर समाज ने किसी भी शादी या खुशी के मौके पर डीजे बजाने पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही शादी में महिलाओं के सड़क पर डांस करने पर भी पाबंदी लगाई है। इस नियम को तोड़ने पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

BJP MLA Golu Shukla Rudraksh Shukla Golu Shukla son Mata Tekri controversy Dewas Mata Tekri controversy Rudraksh Shukla Mata Tekri controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें