Dewas Man Dies Police Custody: देवास के सत थानें में युवक की संदिग्ध मौत के बाद अब शिकायत करने वाली महिला ने भी आत्महत्या कर ली है। दिसंबर के आखिरी दिनों में सतवास थाने में एक युवक की संदिग्ध मौत ने जिले से लेकर राजधानी और दिल्ली तक हलचल मचा दी थी। पुलिस ने दावा किया था कि युवक ने विवेचक कक्ष में फांसी लगाई थी, जबकि स्वजनों ने पुलिस पर हत्या के आरोप लगाए थे। इस घटना के बाद दो दिनों तक जमकर हंगामा हुआ। अब शिकायत करने वाली महिला की आत्महत्या से मामले में नया मोड़ आ गया।
क्या है पूरा मामला
सतवास थाने के एसआई गौरव नगावत के अनुसार, महिला रुखसाना की मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि रुखसाना (40) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चूंकि सतवास में महिला डॉक्टर उपलब्ध नहीं थी, शव को कन्नौद के सरकारी अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम करवाया गया। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है और यह भी नहीं बताया कि महिला ने फांसी क्यों लगाई।
पुलिस कस्टडी में हुई थी मुकेश लोंगरे की मौत
गौरतलब है कि रुखसाना ने 26 दिसंबर को मुकेश लोंगरे के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, यह रुखसाना का पहला आवेदन नहीं था, वह पहले भी मुकेश के खिलाफ 3-4 शिकायतें कर चुकी थी। महिला ने मुकेश लोंगरे पर आरोप लगाए थे, जिसपर उसकी गिरफ्तारी हुई और पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी। 26 दिसंबर को महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, और उसी शाम उसकी मौत हो गई। मुकेश के भांजे शिवराम ने पुलिस पर रिश्वत लेने और हत्या करने का आरोप लगाया था।
TI हुआ था निलंबित
इसके कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला ने पहले भी मुकेश के खिलाफ कई बार शिकायत दर्ज कराई थी। इस घटनाक्रम के अगले दिन 29 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने टीआई आशीष राजपूत को निलंबित कर दिया था। मुकेश के परिजनों के अनुसार, 28 दिसंबर की शाम 4 बजे दो पुलिसकर्मी मुकेश को उनके सामने लेकर गए थे और उनके साथ मारपीट की गई। थाने पहुंचने पर ASI सिद्धनाथ सिंह बैस ने 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जब वे पैसे लेकर लौटे तो मामा को मृत हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट से परेशान होकर लेडी टीचर ने किया सुसाइडः साइबर बदमाश ने महीनों तक किया तंग, फिर बनाया ये दबाव
राहुल गांधी जीतू पटवारी ने उठाया था मुद्दा
मृतक के परिजनों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी थाने का घेराव करने पहुंचे थे और उन्होंने कस्टडी में मौत को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। इसके बाद राहुल गांधी ने भी इस मामले में मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पोस्ट कर तंज कसा था।
यह भी पढ़ें: MP News: Central Park की जमीन को लेकर गरमाई सियासत,पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले हां मेरा प्लाट है