हाइलाइट्स
- देवास के जंगल में टपरियों में रह रहा था ग्रुप
- बंगाल के युवक, इंदौर की लड़कियां थी साथ
- धर्म परिवर्तन की आशंका पर हो रही है जांच
रिपोर्ट- अमिताभ शुक्ला, देवास
Madhya Pradesh Dewas Case: मध्यप्रदेश के देवास जिले के घने जंगल से एक नया मामला सामने आया है। यहां प्लाईवुड की टपरियों में कुछ लड़के और लड़कियों के ग्रुप रह रहे थे। मौके से पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है।
दरअसल, यह पूरा मामला देवास जिले के बरोठा थाना क्षेत्र का है। यहां के घने जंगलों के बीच प्लाईवुड की टपरियां बनी हुई मिली, जिसमें लड़के और लड़कियों के ग्रुप पार्टिशन में रह रहे थे। संदिग्ध स्थिति लगने पर पिछले कुछ महीनों से ग्रामीणों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी। पूरा मामला धर्म परिवर्तन का बताया जा रहा है। हालांकि अभी पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

जांच करने पहुंची पुलिस, राजस्व टीम
बरोठा थाना से टीआई अजय गुर्जर पुलिस बल और राजस्व की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया। जिन्हें हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। मौके से पुलिस को कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी मिले है। पुलिस ने डिवाइस तकनीकी जानकर को जांच के लिए भेजा है।
मौके से नहीं मिला बंगाली युवक
युवकों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पश्चिम बंगाल का सौरभ बनर्जी यह संचालित करता है। पुलिस ने सौरभ बनर्जी से संपर्क किया, लेकिन उसने इंदौर में होना बताया। पुलिस को सौरभ से कुछ इनपुट मिलने के संभावना है।

धर्मांतरण, फंडिंग पर कर रहे जांच
पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से यहां हर वक्त भीड़ लगी रहती थी। ग्रामीणों को आशंका है कि यहां धर्मांतरण जैसी गतिविधियां चल रही थी। पुलिस धर्म परिवर्तन समेत जंगल में रहने के मकसद पर जांच कर रही है। यह जांच कर रहे है कि क्या इन्हें फंडिंग भी हो रही थी।
ग्रुप संचालक से संपर्क में है पुलिस
बरोठा थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि चार युवकों को थाने ले जाया गया है। ग्रुप संचालित कर रहे पश्चिम बंगाल सौरभ बनर्जी से संपर्क में है। वह फिलहाल इंदौर में है, आने पर उससे पूछताछ की जाएगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP CM Mohan Yadav: एमपी के यूनिवर्सिटीज में शुरू होंगे मत्स्य-पशु पालन कोर्स ! CM मोहन यादव- स्किल और इनोवेशन भी जरूरी
Madhya Pradesh Bhopal Viksit Bharat 2047 Program Update: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (Kushabhau Thackeray Auditorium) में विकसित भारत 2047 (Developed India 2047) अंतर्गत रोजगार आधारित शिक्षा (employment based education) पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) और मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने संबोधित किया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…