Advertisment

देवास की युवती से भोपाल में दुष्कर्म: सोशल मीडिया पर हुई थी आरोपी से दोस्‍ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया गलत काम

Bhopal Crime News: भोपाल के मंगलवारा थाना क्षेत्र के एक होटल में देवास की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना करीब एक

author-image
Aman jain
Bhopal Crime News

Bhopal Crime News

Bhopal Crime News: भोपाल के मंगलवारा थाना क्षेत्र के एक होटल में देवास की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना करीब एक महीने पहले की है, जिसे लेकर पीड़िता ने देवास में शिकायत दर्ज कराई थी।

Advertisment

सोमवार को केस डायरी मंगलवारा थाना भेजी (Bhopal Crime News) गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपित ने युवती को नौकरी के पंजीकरण के बहाने भोपाल बुलाया था। फिलहाल, आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, और उसकी तलाश जारी है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

मंगलवारा थाना प्रभारी अशोक गौतम के अनुसार, 28 वर्षीय युवती का मोहित सिंह शेखावत नाम के युवक से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क हुआ। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत (Crime Against Woman) शुरू हुई और जल्द ही उनकी दोस्ती हो गई।

युवती नौकरी की तलाश में थी और आरोपी ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर 17 सितंबर को भोपाल बुलाया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- रीवा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव: सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ, 4 हजार से अधिक उद्योगपति शामिल, वन टू वन होगी चर्चा

आरोपी की तलाश में पुलिस

आपको बता दें कि भोपाल पहुंचने पर मोहित युवती को मंगलवारा थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में ले गया। वहां जाकर उसने युवती को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म (Bhopal Crime News) किया।

घटना के बाद युवती देवास वापस लौट गई और अपने परिवार को इस घटना के बारे में बताया। इसके बाद उसने देवास थाने में जाकर आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Advertisment

देवास थाना पुलिस (Crime Against Woman) ने इस मामले में शून्य पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर केस डायरी मंगलवारा थाना भेज दी है। पुलिस अब मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- बच्चों की चाइनीज खाने की क्रेविंग होगी पूरी: बस उन्हें खिलाएं टेस्टी और हेल्दी शेजवान डोसा, ये रही आसान रेसिपी

bhopal news in hindi mp news in hindi bhopal news madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar Bhopal Crime News Misdeed with woman crime against woman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें