शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur Religious News जिले के शुजालपुर के समीप ग्राम ताजपुर उकाला में देव कालेश्वर धाम समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में आसपास के क्षेत्रों से लोग पहुंचे और धार्मिक आयोजन में ग्रामीणजनों ने उत्साह के साथ भाग लेकर भक्तो ने प्रसादी ग्रहण की। भंडारे में पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा विशेष रूप से शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- MP Shajapur News: शाजापुर को मिली सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
लोगों की आस्था – सांप के डंसने पर लाते है मंदिर
शुजालपुर के समीप देव कालेश्वर धाम मंदिर बना हुआ है। लोगों का विश्वास है कि सांप के डंसने पर यदि देव कालेश्वर धाम के नाम का बंध बांध लिया जाए तो जहर का असर नहीं होता है। Shajapur Religious News इसी आस्था के कारण मालवा क्षेत्र के हजारों लोग इस मंदिर में आकर सर्प दंश से पीड़ित लोगों के बंध खोलते हैं।
सदियों से हो रहा है यह चमत्कार
ग्राम ताजपुर उकाला में देव कालेश्वर धाम में सदियों से लोग अपने सर्प दंश खोलने आते हैं और लोगों की आस्था इतनी ज्यादा है कि यहां Shajapur Religious News आते ही ठीक हो जाते हैं। लोगों का मानना है कि देव कालेश्वर धाम में अलौकिक शक्ति है, जिससे हर जहरीले सांप का असर यहां आते ही खत्म हो जाता है।
यह भी पढ़ें- Alcohol Death News: बेटी ने शराब पीने से माना किया तो पिता ने उठाया यह खौफनाक कदम
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा भी पहुंचे
इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा भी यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाएगी। विधानसभा चुनाव में मुकाबला झूठ को सच के बीच होगा। Shajapur Religious News उन्होंने कहा कि सच परेशान हो सकता है पराजित नहीं।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामवीर सिंह सिकरवार, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अशोक परमार, पूर्व नपा शुजालपुर अध्यक्ष श्रीमती रचना जैन, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयंत सिकरवार सहित बड़ी संख्या में Shajapur Religious News भक्तगण व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- CG Road Accident: देवी दर्शन से लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत