उज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में कथा वाचक जया किशोरी के मुखारविंद से भागवत कथा का अम्रत बरस रहा है। 19 से लेकर 25 नवम्बर तक उनती जिले में कथा चलेगी। इस दौरान कथा पंडाल को आकर्षक तरीक़े से सजाया गया है।
पूरे पंडाल में 10 बड़़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गईं हैं। जिले में हर साल राकेश अग्रवाल द्वारा जया किशोरी की कथा करवाई जाती है।
कथा का पहला दिन आज
आज कथा का पहला दिन था इस दौरान कथा में श्रद्धालुओं भागवत पुराण कथा सुनकर भक्ति भाव के साथ आस्था झूमते हुए नजर आए। कथा का आयोजन उज्जैन के देवास रोड हामु खेड़ी स्थित भव्य आलीशान पंडाल में हो रहा है। यहां पर सुप्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी के भजनों का आंनद ले रहे हैं।
प्रदीप मिश्रा भी कर चुके शिव पुराण कथा
बता दें कि इससे कथा के बीते कुछ महीने पहले ही पण्डित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा भी उज्जैन में हो चुकी है। इस दौरान भी बड़ी संख्या में भक्तों का जमावड़ा लग रहा था। अब कथा वाचक जया किशोरी की कथा में भी आगामी दिनों भी लोगों की कथा में भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसको लेकर कथा पंडाल के बाहर पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है।
इंदौर में चुनाव के कारण स्थिगित हो गई थी कथा
इस दौरान भागवत कथा सुनने न उज्जैन बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले जया किशोरी की इंदौर में कथा प्रस्थावित थी लेकिन चुनाव के मद्देनजर वो कथा कैंसिल हो गई थी।
कथा को लेकर गर्मा गई थी राजनीति
बता दें इस कथा को लेकर इंदौर में कांग्रेस नेता संजय शुक्ला और कैलाश विजयवर्गीय के बीच गहमागमी हो गई थी। कांग्रेस नेता संजय शुक्ला ने आरोप लगाया था कि उन्हें प्रशासन कथा की अनुमति नहीं दी है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अधिकारी बीजेपी के कहे अनुसार चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Current Affairs Quiz in Hindi: 19 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
उज्जैन न्यूज, जया किशोरी की कथा उज्जैन में, कथा वाचक जया किशोरी, पण्डित प्रदीप मिश्रा, Ujjain News, Jaya Kishori’s story in Ujjain, story teller Jaya Kishori, Pandit Pradeep Mishra,