हाइलाइट्स
-
शिवरात्रि महोत्सव का हुआ समापन
-
पूर्व सीएम शिवराज ने खींचा रथ
-
ब्रह्म मुहूर्त में हुआ शिव-पार्वती विवाह
भोपाल। Mahashivratri 2024: श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति एवं ट्रस्ट ने 21 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर 8 मार्च को मंदिर परिसर से भव्य शिव बारात निकाली गई।
समिति के संजय अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में चांदी के रथ पर नंदी सवार दूल्हा बने बाबा बटेश्वर की पूजा-अर्चना की गई।
इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी समेत अन्य नागरिकों ने रथ खींचकर बारात को रवाना किया।
शिव बारात में शामिल हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान
ये रहे आकर्षण का केंद्र
बता दें कि शिव (Mahashivratri 2024) बारात में बाबा बटेश्वर की झांकी आकर्षण का केद्र रही। बारात में शामिल झांकियां, डमरू, मंजीरा बजाते हुए शिवभक्त चल रहे थे।
शिवभक्त ओम नम: शिवाय मंत्र जाप करते हुए चल रहे थे।
शिव-पार्वती की वेशभूषा में आकर्षित कर रहे बच्चे
शिव बारात की झांकी में बच्चों ने शिव-पार्वती की वेशभूषा धारण की थी। बारात में ये बच्चे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।
भोलेनाथ की वेशभूषा में शामिल हुए भक्त
शिव बारात में भक्तों की जमकर भीड़ रही। वहीं बारात में भक्त भगवान भोलेनाथ की वेशभूषा में नजर आए।
150 से ज्यादा मंचों पर स्वागत
शिव (Mahashivratri 2024) बारात के नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह भक्तों, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों और संस्थाओं ने स्वागत कर पुष्प वर्षा की।
इस दौरान सिंधी मार्केट, जुमेराती, मंगलवारा, इतवारा, चौक, लखेरापुरा, सोमवारा में लगभग 150 से ज्यादा मंच तैयार किए गए थे। जहां मंचों पर बारात का स्वागत किया गया।
वरमाला के बाद दी विदाई
ऐतिहासिक बारात नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भवानी चौक सोमवारा पहुंची। जहां मां कर्फ्यू वाली माता मंदिर में शिव (Mahashivratri 2024) और माता पार्वती का वरमाला कार्यक्रम हुआ।
इसके बाद माता जी की विदाई दी गई। बाराती शिवालय भवन पहुंचे।
संबंधित खबर:Mahashivratri ka Rashifal: महाशिवरात्रि को इन जातकों की चमकेगी किस्मत, क्या कहती है आपकी राशि
ब्रह्म मुहूर्त में संपन्न हुआ विवाह, बारात की अगवानी की
शिवालय भवन में भगवान शिव और माता पार्वती का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। इसके पूर्व शिव बारात की अगवानी की गई। इस विवाह समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।