हाइलाइट्स
-
रुद्राक्ष महोत्सव में श्रध्दालु की मौत
-
अचनाक से आया हार्ट अटैक
-
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
Pandit Pradeep Mishra: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में शुरू हुए रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। आपको बता दें कि बुजुर्ग व्यक्ति उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आया था। जिसकी उम्र करीब 65 साल थी। अचानक बुजुर्ग की तबियत बिगड़ी और चक्कर खाकर गिर गया। वहां मौजूद लोग बुजुर्ग को स्थानीय अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Pandit Pradeep Mishra की कथा में श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, लखनऊ से परिवार सहित कथा सुनने पहुंचे थे सीहोरhttps://t.co/7pjO4rOjT1#devoteedies #kubreshwardham #sehore #HeartAttack #Devotees #MPNews #kubreshwar #rudrakshmahotsa pic.twitter.com/WJxMnzQ66h
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 7, 2024
मृतक की बहन ने बताया
बहन सुशीला देवी के अनुसार, भाई रामगोपाल समेत हम 6 लोग सोमवार शाम को सीहोर आए थे। सभी (Pandit Pradeep Mishra) पंडाल में ही रुके हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे भाई रामगोपाल बाथरूम जाने का कहकर निकले। लौटते समय ज्यादा गर्मी होने से चक्कर खाकर गिर गए। बता दें कि रामगोपाल रेलवे विभाग से रिटायर थे। उनको हार्ट की समस्या थी।
डिप्टी रेंजर की भी बिगड़ी तबियत
वहीं, कुबेरेश्वर धाम में ड्यूटी कर रहे डिप्टी रेंजर चतुर नारायण राय को तबीयत भी बिगड़ गई। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें बॉडी पेन और घबराहट की शिकायत थी। हालांकि, उनकी हालत में सुधार है।
3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे
सीहोर के चितावलिया हेमा स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 7 से 13 मार्च तक रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। इसमें शामिल होने देशभर से करीब 3 लाख से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं। श्रद्धालुओं के लिए यहां 24 घंटे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी उपलब्ध है। 10 बिस्तरों का ICU युक्त अस्थाई अस्पताल भी बनाया गया है। हेल्थ कैंप भी लगाए गए हैं। ताकि (Pandit Pradeep Mishra) भक्तों को कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े।