/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-1-19-1.jpg)
Devoleena Bhattacharjee Trolled: टीवी गलियारे से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर टीवी एक्ट्रेस और आपकी गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी एक बार फिर चर्चा में आ गई है जहां पर उनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर विशाल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया है। यहां पर दोनों एक साथ केमिस्ट्री शेयर करते नजर आ रहे है।
देवोलीना ने अपनी अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
आपको बताते चलें कि, यहा पर देवोलीना और विशाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर न्यू ईयर ईव बैश का एक अनसीन वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में दीपिका पादुकोण के पठान ट्रैक बेशरम रंग पर दोनों के एक शानदार डांस परफॉर्म किया. जहां विशाल एक चमकदार जैकेट में बेहद आकर्षक लग रहे हैं, वहीं देवोलीना लाल रंग की ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनके डांस मूव्स किलर हैं जबकि उनकी केमिस्ट्री शानदार लग रही है।
[video width="720" height="1280" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/10000000_3324056761198722_4808327640621042154_n.mp4"][/video]
ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास
आपको बताते चलें कि, ऐसे कई फैंस हैं जिन्होंने कमेंट उनकी परफॉर्मेंस की सराहना की. वहीं कुछ नेटिज़न्स ऐसे भी हैं जिन्होंने देवोलीना को ट्रोल किया. पूछा कि उन्होंने विशाल से शादी क्यों नहीं की. एक कमेंट में लिखा था: "शादी हुई ट्रेनर से और ट्रेनिंग यहां चल रही है", जबकि एक अन्य ट्रोल ने लिखा: "जब इसके के साथ रील बनानी थी तो उसकी जिंदगी बर्बाद क्यों की." तीसरी यूजर ने लिखा था: “इससे ही शादी कर लेती.” इसी बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, "क्या यह शादी सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट थी?"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें