Advertisment

इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ी 26 लाख की विदेशी करेंसी: शारजाह जा रहा था यात्री, कहां से आए ये यूरो-डॉलर?

Indore Airport Foreign Currency: मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शनिवार, 7 दिसंबर देर रात एक यात्री को विदेशी मुद्रा (यूरो डॉलर) के साथ हिरासत में लिया।

author-image
Aman jain
Devi Ahilyabai Holkar International Airport Indore mp Foreign currency Euro Dollar

Indore Airport Foreign Currency

Indore Airport Foreign Currency: मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शनिवार, 7 दिसंबर देर रात एक यात्री को विदेशी मुद्रा (यूरो डॉलर) के साथ हिरासत में लिया।

Advertisment

आपको बता दें यह यात्री इंदौर से शारजाह जा रहा था। उसके पास से 26 लाख रुपए मूल्य की विदेशी करेंसी मिली है। इसमें डॉलर और यूरो शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसियां यात्री से पूछताछ कर रही हैं।

ऐसे पकड़ा यात्री

गौरतलब है कि हर शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट इंदौर से शारजाह के लिए संचालित होती है। फ्लाइट नंबर IX255 रात 12 बजे इंदौर से रवाना होती है।

मिली जानकारी के अनुसार जब यात्री का बैग एक्स-रे मशीन से गुजरा, तो अधिकारियों को कुछ संदिग्ध लगा। यात्री से पूछताछ की गई, लेकिन उसके असंतोषजनक जवाबों के कारण बैग की गहन जांच की गई।

Advertisment

जांच के दौरान बैग में छिपाई गई विदेशी करेंसी सामने आई और इसे बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- इंदौर की गलियों में घूमते दिखे दिलजीत दोसांझ: 56 दुकान पर खाए पोहे-जलेबी, साइकिल चालकों को दिए कॉन्सर्ट टिकट

विभाग कर रहा कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जब्त की गई विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत कब्जे में लिया गया है।

Advertisment

सीमा शुल्क विभाग की टीम अब यात्री से पूछताछ कर रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि विदेशी मुद्रा कहां से और कैसे आई। इसे कहां ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- 

इंदौरवासियों को नचाएंगे दिलजीत दोसांझ: शहर के इन रूट्स पर रहेगा चक्‍काजाम, टिकट की मारा-मारी, बजरंग दल के ये आरोप

Diljit Dosanjh Concert Indore mp Bajrang Dal traffic police tickets parking

मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज यानी रविवार को सी-21 एस्टेट पर लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया जाएगा।

इस आयोजन को देखते हुए ट्रैफिक यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक डायवर्सन और पार्किंग व्यवस्था का प्लान तैयार किया है। आज दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी वाहनों को आने से बंद कर दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर............. 

Advertisment
INDORE AIRPORT Devi Ahilyabai Holkar International Airport Indore Indore airport Foreign currency Euro Dollar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें