/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MLA-Devendra-Yadav-1-1.jpg)
Devendra Yadav: भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव को एक बार फिर कोर्ट से झटका लगा है। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार वर्मा की अदालत ने बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: सीएम साय का जनदर्शन कल: मुख्यमंत्री निवास में आम नागरिकों की सुनेंगे समस्या, सुबह 11 बजे से शुरू होगा Jandarshan
सीजेएम कोर्ट में वीसी के जरिए हुई थी सुनवाई
कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह याचिका खारिज की। इससे पहले, 17 सितंबर को उनकी रिमांड खत्म होने पर सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई थी, जहां अदालत ने 30 सितंबर तक देवेंद्र यादव की रिमांड बढ़ा दी है।
बलौदाबाजार हिंसा मामले में आरोपी हैं देवेंद्र
गुरु बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया था। जैतखाम में हुई तोड़फोड़ की घटना से आक्रोशित समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है।
[caption id="" align="alignnone" width="520"]
सतनामी समाज के प्रदर्शन वाले दिन देवेंद्र यादव कार्यक्रम में हुए थे शामिल[/caption]
देवेंद्र यादव पर हिंसा भड़काने का आरोप
राज्य सरकार ने पहले ही जैतखंभ तोड़फोड़ की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे। इस घटना के बाद बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे। इस मामले में विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, और अब तक विधायक यादव की न्यायिक रिमांड 5 बार बढ़ाई जा चुकी है।
[caption id="attachment_564064" align="alignnone" width="537"]
बलौदाबाजार पुलिस ने विधायक को 4 बार जारी किया था नोटिस[/caption]
विधायक देवेंद्र यादव पर हिंसा भड़काने का आरोप है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें