/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/JgHlp5Cz-MP-News-16.webp)
Devendra Chaurasia Murder Case: देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में अपर सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाया है। सभी आरोपियों को आईपीसी की धारा 302/149 में आजीवन कारावास के साथ 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। आरोपी विकास पटेल को दोषमुक्त किया गया है, जबकि एक आरोपी त्रिलोक सिंह फरार है। इस मामले में पूर्व विधायक रामबाई सिंह परिहार के पति और देवर सहित अन्य परिजनों के साथ 25 आरोपियों को हटा न्यायालय में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
MP News: कांग्रेस नेता Devendra Chaurasia हत्याकांड में सजा, पूर्व MLA Rambai के पति और देवर को उम्रकैद #MPNews#Congress#DevendraChaurasia#murder#punishment#Rambai#lifeimprisonment@jitupatwari@BJP4MP@DrMohanYadav51pic.twitter.com/RWRyIAHuFa
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 30, 2024
क्रेशर प्लांट पर की गई थी हत्या
15 मार्च 2019, कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया अपने भाई महेश प्रसाद, अशोक और बेटे स्वमेश के साथ सुबह करीब 10.45 मिनट पर गिट्टी क्रेशर प्लांट के दफ्तर पहुंचे थे। वे दफ्तर खोल ही रहे थे कि तभी तीन गाड़ियों और मोटरसाइकलों से कई लोग वहां पहुंचते हैं और उनपर लाठी, रॉड से हमला बोल देते हैं। हमले में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे स्वमेश गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। दोनों को दमोह अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है, जहां देवेंद्र चौरसिया की हालत और गंभीर हो जाती है। इसके बाद उन्हें जबलपुर ले जाया जाता है जहां उन्होंने मृत घोषित कर दिया जाता है।
गोविंद सिंह समेत 28 लोग हैं इस मामले में आरोपी
एफआईआर में विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह समेत कुल 28 लोगों को आरोपी बनाया जाता है। पुलिस शुरूआत में हत्या के प्रयास यानी धारा 307 समेत कुल 8 धाराओं में मुकदमा दर्ज करती है। लेकिन तभी देवेंद्र चौरसिया जबलपुर में दम तोड़ देते हैं। इसके बाद पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 302 के तहत भी मुकदमा दर्ज करती है।
हत्या के वक्त प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी
प्रदेश में उस वक्त कांग्रेस की सरकार थी और देवेंद्र चौरसिया हाल ही में बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे। इस कारण से पुलिस तेजी से कार्रवाई करने में जुट जाती है। लेकिन तब तक नामजद सभी आरोपी फरार हो जाते हैं। हालांकि इस दौरान पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार भी करती है जिसमें पथरिया विधायक रामबाई के कुछ रिश्तेदार और जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे इंद्रपाल को गिरफ्तार किया जाता है।
खबर अपडेट की जा रही है..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें