Advertisment

Devendra Chaurasia Hatyakand : जज ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे साथ कुछ भी हो सकता है

मध्य प्रदेश के दमोह ​जिले में कांग्रेस नेता Devendra Chaurasia Hatyakand हत्याकांड से जुड़े मामले की सुनवाई कर रहे जज ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। जज कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड (Devendra Chaurasia Murder Case) मामले में सुनवाई कर रहे हैं।

author-image
Bansal News
Devendra Chaurasia Hatyakand : जज ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे साथ कुछ भी हो सकता है

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह ​जिले में कांग्रेस नेता Devendra Chaurasia Hatyakand हत्याकांड से जुड़े मामले की सुनवाई कर रहे जज ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। जज कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड (Devendra Chaurasia Murder Case) मामले में सुनवाई कर रहे हैं। जज ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। इस संबंध में जज आरपी सोनी ने जिला सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने आशंका जताई है कि भविष्य में उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।

Advertisment

सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखा

न्यायधीश ने दमोह पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखा है। उन्‍होंने पत्र में लिखा कि इस मामले में अभियुक्‍तोंं के साथ-साथ दमोह पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधीनस्थों संग उनपर झूठा एवं मनगढ़ंत दबाव बनाया जा रहा है।

हटा के द्वितीय अपर सत्र न्यायालय को आदेश दिया गया
गौरतलब है कि देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटा के द्वितीय अपर सत्र न्यायालय को आदेश दिया गया है कि संबंधित मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया जाए, जिसके अंतर्गत हटा एसडीओपी को संबंधित मामले में अभियुक्‍तों की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में अपना पक्ष प्रस्तुत करना था। कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड में बसपा विधायक रामबाई ठाकुर के पति गोविंद ठाकुर आरोपी हैं। उनके अलावा मामले में अन्य आरोपी भी हैं।

Bansal News MP CG Breaking News MP Breaking News police bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi allegations Devendra Chaurasia Devendra Chaurasia Hatyakand Devendra Chaurasia Hatyakand NEWS Devendra Chaurasia news Hatyakand Judge accuses mp Devendra Chaurasia Hatyakand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें