हाइलाइट्स
-
देवाशीष कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से थे नाराज
-
कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकते हैं जरारिया
-
कांग्रेस छोड़कर बीएसपी में आए तो मिला टिकट
Bhind Loksabha Seat: भिंड-दतिया लोकसभा सीट (Bhind-Datia Lok Sabha seat) पर अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच में बीएसपी ने अपना कैंडिडेट मैदान में उतार दिया है। बीएसपी ने इस सीट से देवाशीष जरारिया को टिकट दिया है।
देवाशीष ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। देवाशीष ने सदस्यता बीएसपी सुप्रीमो मायावती के सामने ली है। इसके कुछ घंटे बाद ही बसपा ने भिंड सीट से देवाशीष को प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि भिंड-दतिया लोकसभा सीट (Bhind Loksabha Seat) से 2019 में कांग्रेस के टिकट पर देवाशीष जरारिया ने चुनाव लड़ा था। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
जरारिया ने राजस्थान के अलवर में बीएसपी सुप्रीमो मायावती के सामने बसपा की सदस्यता ली। जरारिया के बीएसपी की सदस्यता लेने के कुछ ही घंटों बाद बीएसपी से भिंड सीट पर प्रत्याशी भी बनाया गया है।
बीएसपी जॉइनिंग का तोहफा
गले में बसपा का दुपट्टा कंधे पर मायावती का हाथ और देवाशीष जरारिया ने बीएसपी की सदस्यता ले ली है। देवाशीष के कांग्रेस से बीएसपी में जाने के बाद भिंड लोकसभा सीट (Bhind Loksabha Seat) को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है।
देवाशीष के बीएसपी से प्रत्याशी बनने के बाद भिंड लोकसभा सीट का सियासी समीकरण बिगड़ सकता है। बता दें कि देवाशीष की इस जॉइनिंग का ईनाम भी उन्हें तुरंत ही मिल गया और बसपा ने उन्हें भिंड लोकसभा सीट (Bhind-Datia Lok Sabha seat) से उम्मीदवार घोषित कर दिया।
कांग्रेस से चल रहे थे नाराज
कांग्रेस से टिकट (Bhind Loksabha Seat) की मांग कर रहे देवाशीष जरारिया की उम्मीदें तब टूट गई जब पार्टी ने फूल सिंह बरैया को अपना उम्मीदवार घोषित किया। तभी से देवाशीष कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। पार्टी छोड़ते हुए जरारिया ने कांग्रेस पर कई आरोप भी लगाए हैं।
हुआ त्रिकोणीय मुकाबला
बहरहाल देवाशीष जरारिया के मैदान में उतरने से अब भिंड (Bhind Loksabha Seat) में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। बीजेपी ने यहां मौजूदा सांसद संध्या राय को मौका दिया है।
वहीं कांग्रेस से फूल सिंह बरैया ताल ठोंक रहे हैं। सियासी जानकारों की मानें तो देवाशीष जरारिया के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
कांग्रेस कैंडिडेट की बढ़ी मुश्किलें
भिंड-दतिया लोकसभा सीट (Bhind Loksabha Seat) से कांग्रेस ने भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद से ही देवाशीष कांग्रेस नेताओं से नाराज चल रहे थे।
उन्होंने बुधवार को अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेज दिया। इसके बाद बीएसपी जॉइन करते ही उन्हें लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) कैंडिडेट बनाया है।
देवाशीष के चुनावी मैदान में आने से अब कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसको लेकर लोकसभा सीट पर भी चर्चा तेज हो गई है।