Devakinandan Thakur : कथावाचक देवकीनंदन का बड़ा बयान, जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनता, 5 बच्चे पैदा करो

Devakinandan Thakur : कथावाचक देवकीनंदन का बड़ा बयान, जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनता, 5 बच्चे पैदा करो

छिंदवाड़ा। Devakinandan Thakur आजकल हर तरफ धर्म गुरुओं को बिगड़े बोल सुर्खियों में बने हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ता दिखाई दे रहा है। जी हां इन छिंदवाड़ा Chhindwara News में देवकीनंदन ठाकुर mp hindi news का एक बड़ा बयान चर्चााओं का विषय बना हुआ है। जहां हिन्दुओं को लेकर उनके बिगड़े बोल सुनाई दिए हैं। जी हां उनका कहना है कि ‘भगवान की कथा कराओ, 5-5 बच्चे गोद में खिलाओ’। इस लेकर अब सभी तरफ चर्चाएं हो रही हैं। आखिर उन्होंने और क्या कहा जानिए।

आखिर ये क्या कह गए कथा वाचक —
छिंदवाड़ा में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का बयान चर्चाओं का विषय बना है। यहां चल रही कथा में उन्होंने कहा है कि ‘भगवान की कथा कराओ, 5-5 बच्चे गोद में खिलाओ’। ‘जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनता।उन्होंने कहा कि ‘तब तक हिंदू 5 बच्चे पैदा करें’। ‘देश तब तक सेक्युलर है जब तक बहुसंख्यक सनातनी है’। ‘सनातन यात्रा का अगला उद्देश्य यही रहेगा’। ‘जैसे रामजी आजाद हुए वैसे कन्हैया आजाद होना चाहिए’।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password