Advertisment

Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्‍या से ना हो परेशान, ये 3 ड्र‍िंक्‍स दिलाएंगे राहत

अक्‍सर आपने देखा होगा कि जब हम अधिक ऑयली और मसालेदार खाना खाते हैं, जिससें एसिडिटी  , कब्‍ज और खट्टी डकार की समस्‍या महसूस होने लगती है।

author-image
Bansal News
Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्‍या से ना हो परेशान, ये 3 ड्र‍िंक्‍स दिलाएंगे राहत

Detox Drinks For Acidity: अक्‍सर आपने देखा होगा कि जब हम अधिक ऑयली और मसालेदार खाना खाते हैं, जिससें एसिडिटी  , कब्‍ज और खट्टी डकार की समस्‍या महसूस होने लगती है।

Advertisment

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही हमारे घरों में अधिक ऑयली और मसालेदार खाना बनने लगता है। ऐसे में अगर आपकों भी यह खाना खाने से एसिडिटी  या खट्टी डकार की समस्‍या होती है, तो आप डिटॉक्‍स ड्र‍िंक्‍स का सेवन कर सकते हैं, जिससे आप को राहत मिलेगी।

ये ड्र‍िंक्‍स आपकी पाचन क्रिया ही नहीं बल्कि वेट लॉस के लिए भी बेहद लाभकारी होते हैं।

अदरक

अदरक के डिटॉक्‍स ड्र‍िंक का सेवन करने से एसिडिटी  की समस्‍या से राहत मिलती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले छोटे-छोटे टुकड़ों में अदरक काट लें।

Advertisment

इसके बाद पानी में डालकर कुछ समय के लिए गर्म करने के लिए रख दें, अब गर्म पानी को छानकर एक छोटा चम्मच शहद मिला लें।

जीरा पानी

इस में फाइबर की मात्रा अधिक रहती है, जो हमारी पाचन क्रिया को दुरूस्‍त करती है। इसका पानी तैयार करने के लिए एक छोटे से बर्तन में पानी में जीरे डलकर गर्म करने के लिए रख दें। इसके बाद पानी को छानकर गुनगुना होने के बाद सेवन कर सकते हैं।

दालचीनी

दालचीनी में एमिनो एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट और फाइबर की मात्रा अधिक पाई जाती है। जो हमारी पाचन क्रिया के लिए फायदेमंद होती है।

Advertisment

इसका डिटॉक्‍स ड्र‍िंक तैयार करने के लिए एक बर्तन में पानी लेकर उसमें अदरक, जीरे और दालचीनी का पाउडर मिलाकर कुछ समय के लिए गर्म करने के लिए रख दें।

इसके बाद पानी को छानकर गुनगुना होने के बाद सेवन कर सकते हैं।

नोट: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना योग्‍य है, बंसल न्‍यूज इसकी पुष्‍टी नहीं करता हैं।

ये भी पढ़ें:  

OnePlus Nord CE 3: इस 5G फोन में मिल रहा 3 हजार रुपये सस्ता, Amazon सेल में बंपर ऑफर

Advertisment

IRCTC ट्रेवल ऑफर 2024: IRCTC कम बजट में कर रही गोवा ट्रिप ऑफर

Budget Friendly Destinations: सर्दी की दस्तक के साथ लीजिये एक छोटा सा ट्रेवल ब्रेक

MP Election 2023: सिंगरौली में BJP प्रत्याशी का विरोध, ‘मेश्राम हटाओ देवसर बचाओ’ के लगे नारे,

Citizenship News: अमीर देशों की नागरिकता लेने में भारतीय सबसे आगे, जानें कौन सा देश है भारतीयों की पहली पसंद

Detox Drinks For Acidity, Lifestyle, Acidity, Food, Health Update

lifestyle food Health Update acidity Detox Drinks For Acidity
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें