Advertisment

महाकाल के आशीर्वाद से होंगे विवाह: उज्जैन में बन रही डेस्टिनेशन वेडिंग साइट, ये मिलेंगी सुविधाएं

Ujjain News: महाकाल के आशीर्वाद से होंगे विवाह: उज्जैन में बन रही डेस्टिनेशन वेडिंग साइट, ये मिलेंगी सुविधाएं

author-image
Preetam Manjhi
महाकाल के आशीर्वाद से होंगे विवाह: उज्जैन में बन रही डेस्टिनेशन वेडिंग साइट, ये मिलेंगी सुविधाएं

हाइलाइट्स

  • उज्जैन में बन रही डेस्टिनेशन वेडिंग साइट
  • महाकाल के आशीर्वाद से होंगे विवाह
  • शादी करने के लिए मिलेगी सुविधाएं
Advertisment

Ujjain News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अब दर्शन ही नहीं बल्कि डेस्टिनेशन वेडिंग भी किए जा सकेंगे। इसके लिए उज्जैन के श्री चिंतामणि गणेश मंदिर के क्षैत्र में शादी के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding In Ujjain) तैयार किया जा रहा है।

इस कार्य को जून महीने से ही गति मिलेगी। उज्जैन जल्द ही डेस्टिनेशन वेडिंग साइट बनकर तैयार हो जाएगा। शादी के लिए कई सुविधाएं भी मिलेंगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1797494809931968600

मिलेंगी ये सुविधाएं

पार्किंग के लिए जगह- शादी के लिए बनाई जा रही डेस्टिनेशन वेडिंग साइट में पार्किंग भी व्यवस्था रहेगी। इसके लिए आस-पास की जमीन को पार्किंग के लिए चुनने की प्लानिंग चल रही है।

Advertisment

रसोई घर- विवाह में बनने वाले पकवानों को बनाने की सुविधा यहां मिलेगी। इसके लिए रसोई घर बनाने की भी तैयारी चल रही है।

डोम का निर्माण- डेस्टिनेशन वेडिंग स्पेस में एक समय पर कई शादी हो सकेंगे। इसके लिए डोम का निर्माण किया जाएगा।

भवनों का निर्माण- शादी में शामिल होने आए मेहमानों को ठहरने के लिए भवनों का निर्माण भी कराया जाना है। जिसका प्लान किया जा रहा है। इसके साथ ही शौचालय और स्नानघर जैसी सुविधाएं का भी इंतजाम किया जाएगा।

Advertisment

बगीचा- उज्जैन में डेस्टिनेशन वेडिंग साइट में खूबसूरती के लिए बगीचा भी बनाया जाएगा।

परिवहन की सुविधा- यहां तक पहुंचने के लिए परिवाह की सुविधा भी की जानी है, जिससे शादी में आने वाले लोग को बगैर किसी परेशानी के पहुंच सकें।

इसलिए बनाई जा रही डेस्टिनेशन वेडिंग साइट

उज्जैन के चिंतामणि मंदिर में पहले से ही शादी होती आ रही हैं। अभी तक यहां आए लोगों को शादी के लिए भारी बंदोस्त करना पड़ता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने यहां डेस्टिनेशन वेडिंग साइट बनाने का निर्णय लिया है।

Advertisment

साथ ही शादी के लिए जरूरी संसाधनों का इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए जरूरत पड़ने पर प्रशासन जमीन का अधिग्रहण भी कर सकता है।

कलेक्टर ने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के दिए निर्देश

इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Ujjain News) निर्देश दे सकते हैं। आपको बता दें कि 4 महीने पहले ही चिंतामणि मंदिर में डेस्टिनेशन वेडिंग साइट बनाने का निर्णय हुआ था। अब इस योजना के लिए निर्माण की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

मिलेगी एक नई पहचान

चिंतामण गणेश मंदिर क्षेत्र में डेस्टिनेशन वेडिंग स्पेस बनाने से इस इलाके का विकास होगा। इससे लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही एक नई पहचान भी मिलेगी।

Advertisment

इसके अलावा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ शादी करने आने वालों की संख्या भी बढ़ेगी। इस डेस्टिनेशन वेडिंग के बनने से उज्जैन ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश (Destination Wedding In Mp) को इसका लाभ मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: खत्म नहीं हुई वोटिंग: इस राज्य के दो बूथों पर मतदान जारी, आखिर चुनाव आयोग ने क्यों लिया रीपोलिंग कराने का फैसला?

Advertisment
चैनल से जुड़ें