Advertisment

Kaliyasot Encroachment: टीएंडसीपी का नक्शा और बीएमसी की परमिशन, इसके बाद भी नदी पर अतिक्रमण के लिए पब्लिक ही दोषी

kaliyasot encroachment: सभी अनुमतियां और डाक्यूमेंट देखने के बाद ही लोगों ने बिल्डर से प्रॉपर्टी खरीदी थी, जो अब अतिक्रमण में आ गई है।

author-image
Bansal news
Kaliyasot Encroachment: टीएंडसीपी का नक्शा और बीएमसी की परमिशन, इसके बाद भी नदी पर अतिक्रमण के लिए पब्लिक ही दोषी

भोपाल। Kaliyasot Encroachment: जब भी कोई मकान लेता है तो उसे दो परमिशन देखने के लिए जरूर कहा जाता है। पहला टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (T&CP) की एप्रूवल प्लान यानी नक्शा और दूसरा नगरीय निकाय की परमिशन।

Advertisment

प्रॉपर्टी के मामले में यही दो डाक्यूमेंट सबसे महत्वपूर्ण माने जाते हैं और इसके आधार पर ही होम लोन (Home Loan) होता है। आज से 10 से 15 साल पहले राजधानी में अपना सपनों का घर बसाने के लिए लोगों ने भी प्रॉपर्टी लेने से पहले इन्हीं दो डाक्यूमेंट को देखा।

टीएंडसीपी का नक्शा और भोपाल नगर निगम (BMC) की अनुमति थी, यानी बिल्डर के पास एप्रूवल प्लान था तो लोगों ने फ्लैट और घर खरीद लिए। अब यही घर/फ्लैट अतिक्रमण (Kaliyasot Encroachment) के दायरे में आ गए हैं। हम बात कर रहे हैं राजधानी की इकलौती नदी कलियासोत पर हुए अतिक्रमण (Kaliyasot Encroachment) की।

नदी के ग्रीन बेल्ट के 33 मीटर के दायरे में भोपाल नगर निगम और टीएंडसीपी ने बिल्डर को वो सभी जरूरी अनुमतियां दी, जो निर्माण के लिए जरूरी थी। लोगों ने इन दस्तावेज को देखा, बैंक (Bank) को भी सब ठीक लगा। लोन (Home Loan) हुए और प्रॉपर्टी खरीद ली गई।

Advertisment

मामला एनजीटी (NGT) पहुंचा, आर्डर हुए तो नोटिस सिर्फ होम बायर्स को दिये जा रहे हैं। यानी इस मामले में दोषी सिर्फ पब्लिक ही है। न बिल्डर जिसने ग्रीन बेल्ट पर निर्माण किया और न ही वो अधिकारी जिन्होंने नदी के दायरे में निर्माण की सभी जरूरी अनुमतियां दी।

संबंधित खबर: Kaliyasot Encroachment: मेहनत की कमाई से खरीदे लाखों के फ्लैट, 12 साल बाद BMC का नोटिस, कलियासोत नदी में अतिक्रमण से बना अल्टीमेट कैंपस 

केस स्टडी 1 : कोरोना में पति-बेटे को खोया, अब फ्लैट भी अतिक्रमण में आया

Advertisment

mamta-mirchandani-kaliyasot-encroachment

कलियासोत के ग्रीन बेल्ट के दायरे में कई अतिक्रमण चिन्हित किये गए हैं। इनमें से एक राजधानी भोपाल के शिर्डीपुरम इलाके की रहवासी सोसायटी भूमिका रेसीडेंसी भी है।

भूमिका रेसीडेंसी (bhumika residency) में रहने वाली 50 साल की ममता मीरचंदानी की रातों की नींद उड़ चुकी है। ममता के पति और बेटे दोनो की मौत कोरोनाकाल में हो चुकी है।

फ्लैट में अकेलेपन से जूझ रही ममता हमेशा अपने बेटे और पति की फोटो इकटक देखती रहती है। ममता का यह दर्द अभी कम भी नहीं हुआ था और उनके सामने एक और बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है।

Advertisment

प्रॉपर्टी के नाम पर इकलौती छत भी छिनने का डर अब उन्हें सताने लगा है। वजह है कलियासोत नदी के ग्रीन बेल्ट को लेकर एनजीटी का वह फैसला, जिसमें अतिक्रमणों (Kaliyasot Encroachment) को तोड़ा जाना है। ममता मीरचंदानी का भी फ्लैट इसी जद में है।

पति और बेटे की मौत के बाद ममता अपने खाने-पीने की व्यवस्था भी बामुश्किल कर पा रही है। ममता मीरचंदानी से रूंधे हुए गले से सिर्फ इतना ही कह पाती हैं कि कोरोना में सबकुछ खत्म हो गया। मकान टूटा तो बेघर हो जाऊंगी। इसे मत तोड़ो, इसे बचा लो।

केस स्टडी 2 : फ्लैट टूटा तो मानसिक विक्षिप्त बेटी के साथ एक मां आ जाएगी सड़क पर

minakchi-singh-kaliyasot-encroachment

कलियासोत के ग्रीन बेल्ट के संरक्षण को लेकर जो आदेश आया उससे प्रभावित होने वाली ममता मीरचंदानी अकेली नहीं है, बल्कि 35 किमी लंबी इस नदी में सैंकड़ों ऐसे परिवार है, महिलाएं है जिनके पास इतना पैसा भी नहीं है कि वह शीर्ष अदालतों में वकीलों को मोटी फीस देकर अपना केस लड़ सके।

भूमिका रेसीडेंसी (bhumika residency) में ही रहने वाली मिनाक्षी सिंह की भी कमोवेश यही स्थिति है। मिनाक्षी के पति नहीं है। एक बेटी है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। मिनाक्षी अपनी बेटी का जैसे-तैसे इलाज करवा पाती हैं।

ऐसे में यदि मिनाक्षी सिंह का भी फ्लैट टूटता है तो एक मां अपने मानसिक विक्षिप्त बेटी के साथ सड़क पर आ जाएगी।

संबंधित खबर: Kaliyasot Encroachment: सिग्नेचर-99 के रहवासियों ने निकाला कैंडल मार्च, 7 दिन में फ्लैट खाली करने के नोटिस का विरोध

लाल निशान की दशहत में 666 परिवार

कलियासोत नदी के ग्रीन बेल्ट पर भोपाल के शहरी क्षेत्र में ही 666 अतिक्रमण (Kaliyasot Encroachment) चिन्हित किये गए हैं। राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर नदी के फुल टैंक लेवल से 33 मीटर के दायरे में लाल निशान लगाये गए हैं।

इन लाल निशान की दशहत में 666 परिवारों की नींद उड़ चुकी है। सिग्नेचर-99 (signature-99) सोसायटी के रहवासी तो नदी के सीमांकन पर ही सवाल उठाते हैं।

रहवासियों के अनुसार साल 2016 में हुए सीमांकन में सोसायटी की बिल्डिंग ग्रीन बेल्ट से बाहर थी, लेकिन अब 120 में से 80 फ्लैट इसके दायरे में कैसे आ गए हैं। वे इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

kaliyasot-encroachment-sanjay-shrivastava

10 जनवरी के बाद हो सकती है कार्रवाई

सीमांकन हो जाने के बाद नगर निगम संबंधितों को नोटिस जारी कर रही है। 666 में से करीब 537 नोटिस जारी हो चुके हैं। 129 लोगों को नोटिस जारी करने में 10 जनवरी तक का समय और लगेगा। प्रशासन इसके बाद आगे की कार्रवाई कर सकता है।

सागर प्रीमियम टॉवर्स (sagar premium tower) में करीब 104 फ्लैट नदी के दायरे में आए हैं। यहां के रहवासियों का कहना है कि जिन्होंने परमिशन दी और जिन्होंने ये परमिशन ली, उन पर कार्रवाई होना चाहिए न की रहवासियों पर।

kaliyasot-encroachment-pushpendra-singh

सबसे पहले हटेंगी दामखेड़ा की झुग्गियां

सर्वधर्म के पास से कार्रवाई की शुरुआत हो सकती है। सबसे पहले दामखेड़ा ए और बी सेक्टर में बनी झुग्गियों को हटाया जाएगा। हालांकि भूमिका रेसीडेंसी (bhumika residency) सहित अन्य रहवासी सोसायटियां शासन की कार्रवाई के विरूद्ध कोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं।

kaliyasot-encroachment-rakesh-agrwal

15 जनवरी से पहले रिपोर्ट करनी है सबमिट

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के समक्ष शासन को 15 जनवरी से पहले एक रिपोर्ट सबमिट करनी है। जिसमें कलियासोत नदी (Kaliyasot Encroachment) के ग्रीन बेल्ट का चिन्हांकन—सीमांकन कर अतिक्रमण (Kaliyasot Encroachment) हटाने और फिर वहां ग्रीनरी डेवलप करने तक को लेकर किये गए काम की जानकारी होगी।

एनजीटी यदि शासन की रिपोर्ट से संतुष्ट होती है और यह मानती है कि आदेश का पालन पूरी तरह से कर लिया गया है तो वह केस को बंद कर देगी, नहीं तो इस प्रकरण की दोबारा सुनवाई शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:

Digvijaya Singh: पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने अयोध्या में स्थापित होने वाली नई मूर्ति को लेकर उठाए सवाल, जानिए क्या बोले दिग्गी?

Madhya Pradesh Highcourt: C और D ग्रेड के कर्मचारियों से रिटायरमेंट के बाद रिकवरी नहीं कर पाएगी सरकार, जानें MP HC का फैसला

Delhi CM News: “अरविंद केजरीवाल को ED आज कर सकती है गिरफ्तार”, AAP मुख्यालय पहुंचने लगे कार्यकर्ता

Attack On Iran: ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास विस्फोट, 103 लोगों की मौत

New Year 2024 Rashifal: कुंभ राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

National Green Tribunal Bhopal Municipal Corporation Kaliyasot river encroachment bhopal builder kaliyasot river bhopal green belt of the river notice of bmc residents protest society of bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें