जिन मंत्रियों के क्षेत्र में कम वोटिंग होगी. उनके मंत्रीपद जाएंगे. हाल ही में एमपी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ये चेतावनी मध्यप्रदेश के मंत्रियों को दी थी… इसके बाद मंत्रियों ने अपनी-अपनी विधानसभा सीट पर वोटिंग परसेंटेज का आंकड़ा बढ़ाने की भरपूर कोशिश भी की, लेकिन फिर भी मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ पाया… मंगलवार को प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बावजूद करीब 63 फीसदी तक ही वोटिंग हुई.