Advertisment

Dera Sacha Sauda: कुछ अज्ञात हमलावरों ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी को मारी गोली ! मौके पर तोड़ा दम

author-image
Bansal News
Dera Sacha Sauda: कुछ अज्ञात हमलावरों ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी को मारी गोली ! मौके पर तोड़ा दम

चंडीगढ़।  Dera Sacha Sauda पंजाब के फरीदकोट जिले में बृहस्पतिवार सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की गोली मारकर हत्या कर दी। वह 2015 की बेअदबी की घटना का एक आरोपी था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisment

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त प्रदीप कोटकपूरा में स्थित अपनी दुकान खोल रहा था। उन्होंने कहा कि हमले में प्रदीप के अंगरक्षक को भी गोली लगी है। प्रदीप 2015 में फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब की एक 'बीर' (प्रति) की चोरी के मामले के आरोपियों में से एक था। वह फिलहाल ज़मानत पर बाहर था।

बता दें कि 2015 में फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब के पृष्ठों से बेअदबी करने के एक प्रकरण के बाद जिले भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। बहबल कलां में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि फरीदकोट के कोटकपूरा में अक्टूबर 2015 में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के बीच गोलीबारी में कुछ लोग घायल हो गए।

Advertisment

Dera Sacha Sauda डेरा सच्चा सौदा Punjab news Faridkot Hindi News" Faridkot News unjab Hindi News फरीदकोट समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें