हाइलाइट्स
- ऑपरेशन सिंदूर पर डिप्टी CM देवड़ा का विवादित बयान
- बयान से मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया सेना का अपमान
- देवड़ा ने दी सफाईस बोले-‘सेना का सम्मान करता हूं…
Deputy CM Jagdish Devda Controversy: मध्य प्रदेश में मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया पर दिए विवादित बयान के बाद सियासत एक बार फिर गर्मा गई है, इस बार वजह बने हैं राज्य के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा। जबलपुर में दिए उनके बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस ने बयान को सेना का अपमान बताया, जबकि देवड़ा ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया।
सेना पर टिप्पणी के बाद विवाद गहराया
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान चर्चा में है। शुक्रवार को जबलपुर में आयोजित सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर के लिए देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे… और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक… उनके चरणों में नतमस्तक है।” इस बयान से प्रदेश में बवाल मच गया है, कांग्रेस ने इसे सेना का अपमान बताया और डिप्टी सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नेता सेना के शौर्य का अपमान कर रहे हैं।
बयान पर डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने दी सफाई
अब मामले में डिप्टी सीएम देवड़ा ने सफाई देते हुए कहा, ‘मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है, मैं सेना का सम्मान करता हूं, पूरा देश सेना के सामने नतमस्तक है। हमारा देश सैनिकों के कारण सुरक्षित है। उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रधानमंत्री और सेना दोनों देश का गौरव हैं।
ये खबर भी पढ़ें… Vijay Shah Controversy: MP हाईकोर्ट में नहीं लगी डबल बेंच, सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, सामने आई अगली तारीख
कांग्रेस का आरोप, बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है, बीजेपी की ओर से सफाई देते हुए कहा गया कि देवड़ा के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि विपक्ष राजनीतिक लाभ के लिए बयानों को तोड़-मरोड़ कर जनता को भ्रमित कर रहा है।
यह सेना का घोर अपमान: प्रियंका गांधी
वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “बीजेपी नेताओं की ओर से लगातार सेना का अपमान शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने मंत्री विजय शाह और अब डिप्टी सीएम देवड़ा के बयानों को बेहद आपत्तिजनक बताया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
बिगड़े बोल ने फिर बढ़ाई टेंशन: कभी पुलिस ने की पिटाई तो कभी विद्या बालन से अनबन, विजय शाह का विवादों से पुराना नाता!
Minister Vijay Shah Controversy: मैं सोफिया बहन से 10 बार माफी मांगता हूं… भारतीय सेना कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी बयान देने वाले मंत्री विजय शाह अब 10 बार माफी मांग रहे हैं, अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद मंत्री शाह डैमेज कंट्रोल के लिए भले ही माफी मांग रहे हो, लेकिन उन्होंने इस तरह की गलती पहली बार नहीं की है, खंडवा की हरसूद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय शाह बिगड़े बोलों की वजह से पहले भी कई बार फंस चुके हैं, चलिए आपको बताते हैं कि, इससे पहले कब-कब विजय शाह विवादों में फंसे हैं… इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…