तिरुवनंतपुरम। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आखिर हम सभी हिंदू हैं।’’
डिप्टी सीएम शिवकुमार रामचंद्रन फाउंडेशन पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए केरल राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे। बता दें कि, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के राज्य भर के सभी मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मनाए जाने का आदेश दिया है।
राम मंदिर को लेकर बोले शिवकुमार
पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि, कांग्रेस आलाकमान ने अयोध्या में आयोजित समारोह में भाग लेने का फैसला क्यों नहीं किया? जिसका जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कौन शामिल होगा, इस पर भाजपा शासित केंद्र चुनिंदा रवैया अपना रहा हैं।
राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा, ‘’यह कोई निजी संपत्ति नहीं है। यह सार्वजनिक संपत्ति है। कोई भी धर्म और प्रतीक किसी व्यक्ति का नहीं है।’’
इन दिग्गजों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला है। शिवकुमार ने कहा, ‘‘हम सभी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं।’’
ये भी पढ़ें:
MP News: जिला बदर के खिलाफ आदिवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट, लोगों को समझाइश देने जमीन पर बैठे कलेक्टर
MP News: इंदौर में एलिवेटेड ब्रिज प्रोजेक्ट मिली मंजूरी, 17 जनवरी को सीएम मोहन यादव करेंगे शिलान्यास