CG News: CG सरकार ने मोदी की गारंटी का तीसरा वादा आज सुशासन दिवस के मौके पर पूरा किया। सीएम श्री विष्णु देव साय ने अभनपुर के ग्राम बेन्द्री में आयोजित राज्य स्तरीय प्रोग्राम में प्रदेश के किसानों के खाते में धान के बोनस की राशि ट्रांसफर की।
कई नेता गिरे नीचे
इस बीच छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़े प्रोग्राम में मंच टूट गया। मंच टूटने से डिप्टी सीएम अरुण साव मुंगेली नीचे गिर पड़े। बताया जा रहा है कि स्वागत प्रोग्राम में ज्यादा लोग मंच पर चढ़ गए।
इस कारण मंच टूट गया और साव के साथ-साथ कई नेता नीचे गिर पड़े। ऐसे ही दो दिन पहले कोरबा में मंत्री लखनलाल देवांगन मंच टूटने के कारण नीचे गिर पड़े थे।
संबंधित खबरें – CG News: मोदी की तीसरी गारंटी पूरी, साय सरकार ने किसानों को दिया धान का बकाया बोनस
डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचे लोरमी
दरअसल, धान का बकाया बोनस वितरण के लिए अभनपुर के ग्राम बेन्द्री में राज्य स्तरीय प्रोग्राम आयोजित किया गया था।
इसमें डिप्टी सीएम अरुण साव और स्थानीय विधायक पहुंचे थे।
साव डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार लोरमी पहुंचे थे जहां उनका हर जगह स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ें: