Actor Matthew Perry: हॉलीवुड टीवी एक्टर मैथ्यू पेरी के 54 वर्ष में आकस्मिक निधन ने जहां पर दुनिया को चौंका दिया है। वही पर अब तक उनके निधन का रहस्य सुलझ नहीं पाया है। इसे लेकर ही एक्टर के घर से जांच अधिकारियों को एंटी-डिप्रेसेंट, एंटी-एंग्जाइटी और COPD ड्रग मिली है। जो डिप्रेशन से निजात पाने में कारगार होती है।
पोस्टमार्टम में क्या हुआ खुलासा
आपको बताते चलें, इस निधन के बाद किए गए पोस्टमार्टम में टॉक्सिकॉलॉजी एग्जाम के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की गई है। इसमें पता लगाया गया कि, मौत से पहले पेरी किसी नशे में तो नहीं थे। जैसा कि, जानते है एक्टर पेरी का ड्रग और अल्कोहल के शौकीन थे। इसे लेकर 2022 में अपनी बायोग्राफी में उन्होंने लिखा था कि मैं ड्रग्स और अल्कोहल का इतना नशा कर चुका हूं कि जिंदा होने पर खुद को लकी मानता हूं। हालांकि मैं मर गया तो किसी को हैरानी नहीं होगी।
रविवार सुबह बाथ टब में मिला था शव
आपको बताते चलें, बीते दिन सुबह पहले ही पाॅपुलर टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ फेम चैंडलर बिंग यानी एक्टर मैथ्यू पेरी की 54 साल की उम्र में बाथ टब में डूबकर मरने से मौत हो गई थी। फ्रेंड्स सीरीज 1994 से 2004 तक 10 साल प्रसारित हुई। इसके 6 प्रमुख किरदारों में से एक किरदार- चैंडलर बिंग- के तौर पर मैथ्यू ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की।