Advertisment

भूमि संसाधन विभाग को राष्ट्रपति से मिला डिजिटल इंडिया पुरस्कार

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) ग्रामीण विकास विभाग के भूमि संसाधन विभाग को संचालन व्यवस्था में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिये ‘डिजिटल इंडिया अवार्ड’ 2020 मिला है।

Advertisment

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह पुरस्कार विभाग के सचिव हुकुम सिंह मीणा और टीम को प्रदान किया। इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी मौजूद थे।

आधिकारिक बयान के अनुसार विभाग को यह पुरस्कार भूमि पंजीकरण प्रणाली..‘नेशनल जेनेरिक डोक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम’ (एनजीडीआरएस)... लागू करने में व्यापक आईटी एप्लीकेशन क्रियान्वित करने के लिये दिया गया है।

पंजीकरण के लिये इस तरह का सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन पंजाब, झारखंड, गोवा, मणिपुर, मिजोरम, महाराष्ट्र और दादर नागर हवेली समेत 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में क्रियान्वित किया गया है।

Advertisment

डिजिटल इंडिया अवार्ड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की पहल है। यह पुरस्कार संचालन व्यवस्था में उल्लेखनीय डिजिटल पहल के लिये दिया जाता है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें