Advertisment

MP News: मौत के बाद भी अधिकारी का पीछा नहीं छोड़ रहा विभाग, दुनिया छोड़ चुके अफसर को आदेश- जाकर नौकरी करो

MP News: मौत के बाद भी अधिकारी का पीछा नहीं छोड़ रहा विभाग, मर चुके अफसर को आदेश- जाकर नौकरी करो, नगरीय प्रशासन विभाग का मामला

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर अजब काम हो रहे हैं। अब देखिए ना छतरपुर जिले की नगर परिषद हरपालपुर में मर चुके अफसर का नगरीय प्रशासन विभाग ने तबादला कर दिया। विभाग की जारी तबादला सूची में हरपालपुर नगर परिषद में पदस्थ रहे सहायक राजस्व निरीक्षक सुनील तिवारी को ट्रांसफर टीकमगढ़ जिले की लिधोराखास नगर परिषद कर दिया।
यहां बता दें सुनील तिवारी की मृत्यु 7 मई 2024 को हो चुकी है। हालांकि, मामले के सुर्खियों में आने के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने इस ट्रांसफर को निरस्त कर दिया है। (MP News)

Advertisment

वल्लभ भवन ने जारी हुआ आदेश

बता दें कि मध्यप्रदेश में ट्रांसफर को लेकर एक अजब-गजब मामला प्रकाश में आ रहे हैं। छतरपुर में सुनील तिवारी नाम व्यक्ति के तबादला केस में भी ऐसा ही हुआ है। लोग इसे प्रदेश के नगरीय प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही बता रहे हैं। दरअसल, छतरपुर में एक मृत अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया। तबादले का आदेश नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के उप सचिव प्रमोद कुमार शुक्ला के साइन से जारी किया (MP News) गया।

बीमारी के चलते हुआ था राजस्व निरीक्षक का निधन

जानकारी के अनुसार, छतरपुर के हरपलापुर नगर परिषद में राजस्व निरीक्षक रहे सुनील तिवारी का लंबी बीमारी के कारण 7 मई 2024 को निधन हो गया था। सुनील हरपालपुर के ही रहने वाले (MP News) थे।

हरपालपुर से लिधौराखास नगर परिषद में हुआ ट्रांसफर

नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग द्वारा जारी लिस्ट में मृतक सुनील तिवारी को हरपालपुर से टीकमगढ़ के लिधौराखास नगर परिषद में तबादला कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट के बाद विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई और लोगों ने इस खूब ट्रोल (MP News) किया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Maihar Bus Accident: मध्यप्रदेश के मैहर में बड़ा हादसा, हाइवा ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 10 की मौत, 25 से ज्यादा घायल 

बाद में ट्रांसफर के निरस्त करने का आदेश निकला

नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के द्वारा सिंगल आदेश में मृतक सुनील तिवारी का ट्रांसफर छतरपुर की हरपालपुर से टीकमगढ़ जिले की लिधौराखास नगर परिषद में कर दिया गया। लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो वल्लभ भवन भोपाल से एक आदेश फिर जारी किया गया, जिसमें यह लिखा गया कि 27 सितंबर को सहायक राजस्व निरीक्षक सुनील तिवारी का तबादला छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर परिषद से टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद में किया गया था। उक्त आदेश को राज्य शासन के आदेश पर निरस्त किया जाता (MP News) है।

ये भी पढ़ें: MP News: शिवपुरी में गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, नहाते समय खेलते-खेलते गहराई में चले गए, 6 बहनों का भाई भी छिना

Advertisment
MP news एमपी न्यूज Chhatarpur News छतरपुर न्यूज Vallabh Bhawan News Administrative News Transfer of deceased officer Municipal Council Harpalpur MP Urban and Housing Department मर चुके अफसर का ट्रांसफर नगर परिषद हरपालपुर मप्र नगरीय एवं आवास विभाग वल्लभ भवन न्यूज प्रशासनिक समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें