Advertisment

Deoria house Accident: तड़के बड़ा मकान हादसा ! चपेट में आने से परिवार के 3 लोगों ने तोड़ा दम, बिग ब्रेकिंग

देवरिया में सोमवार तड़के जर्जर मकान गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, इस बड़े हादसे में पति-पत्नी समेत एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। बता दें कि, यह हादसा सोते समय हुआ है।

author-image
Bansal News
Deoria house Accident: तड़के बड़ा मकान हादसा ! चपेट में आने से परिवार के 3 लोगों ने तोड़ा दम, बिग ब्रेकिंग

उत्तर प्रदेश। Deoria house Accident इस वक्त की दर्दनाक खबर सामने आई है जहां पर देवरिया में सोमवार तड़के जर्जर मकान गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, इस बड़े हादसे में पति-पत्नी समेत एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। बता दें कि, यह हादसा सोते समय हुआ है।

Advertisment

जानें कैसे हुआ हादसा

आपको बताते चलें कि, यह दर्दनाक हादसा अंसारी रोड के पास आज सोमवार तड़के 3 बजे हुआ है जिसमें जर्जर मकान गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो साल की बेटी और उसके माता-पिता हैं। एक महिला को हल्की चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर SP संकल्प शर्मा, SDM सदर सौरभ सिंह और CO श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम बचाव कार्य में लगी है। बताया जा रहा कि, हादसे में मृत परिवार किराए से रहता था। जहां पर 3 बजे मकान का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया। हादसे में दिलीप गोंड़ (35), उनकी पत्नी चांदनी (30) और दो साल की बेटी पायल की दबकर मौत हो गई। दिलीप गोंड़ की मां प्रभावती (65) उस समय किसी काम से उठी थीं, वह घर के बाहर आई थीं। इस वजह से उन्हें हल्की चोट आई।

मकान के लोगों का किया रेस्क्यू

आपको बताते चलें कि, यह मकान लगभग सौ साल पुराना है। इसमें दिलीप का परिवार लगभग 50 साल से किराए पर रह रहा था। जहां मृतक दिलीप लाइट-सजावट का काम तो उनकी पत्नी लोगों के घरों के काम देखती थी। वहीं पर इस हादसे में SP संकल्प शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद तत्काल रेस्क्यू कर 4 लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

Advertisment
योगी आदित्यनाथ यूपी की खबर deoria accident news Deoria me ghar gira Deoria Today News devariya me ghar gira House Collapsed in Deoria up samachar hindi देवरिया घर गिरने से हादसा शलभ मणि त्रिपाठी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें