/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-BJP-Political-Action.webp)
MP BJP Political Action
हाइलाइट्स
- देवरी नपा अध्यक्ष 6 साल के लिए BJP से निष्कासित
- जवाब संतोषजनक नहीं, हाईकमान ने दी मंजूरी
- देवरी नगर पालिका में राजनीति फिर गरमाई
MP BJP Political Action: मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी में नगर पालिका की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैनऔर उनके पति अलकेश जैन को बीजेपी ने पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देश पर जिला अध्यक्ष द्वारा की गई। मामला नगर पालिका में कांग्रेस पार्षद को जिम्मेदारी सौंपने से जुड़े विवाद से उपजा था, जिसे लेकर पार्टी ने पहले नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
मामला बीजेपी हाईकमान तक पहुंचा, फिर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने दोनों से जवाब तलब किया था, लेकिन उनका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने मामले को गंभीर मानते हुए निष्कासन की मंजूरी दी। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत स्थानीय बीजेपी विधायक ने भी पार्टी हाईकमान तक पहुंचाई थी, जिसके बाद कार्रवाई और तेज हो गई।
बीजेपी ने यह दिया तर्क
देवरी नगर पालिका में जिम्मेदारियों के बंटवारे और राजनीतिक दबाव के बीच यह मामला लगातार सुर्खियों में रहा। पार्टी का कहना है कि अनुशासनहीनता और संगठन के खिलाफ काम करने पर किसी भी स्तर के नेता-विधायक को बख्शा नहीं जाएगा। इसी नीति के तहत यह बड़ा कदम उठाया गया।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: प्रदेश में बढ़ा ठंड का असर, कई जिलों में आज रात शीत लहर का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
नपा के कामकाम पर पड़ेगा असर
स्थानीय राजनीतिक गलियारे में यह कार्रवाई बड़ा संदेश मानी जा रही है कि पार्टी संगठनात्मक अनुशासन पर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती। अब आगे नगर पालिका के प्रशासनिक कामकाज पर इसका क्या असर देखने को मिलेगा, इसे लेकर शहर में चर्चा तेज है।
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री और भाजपा नेता Jaya Prada पहुंची महाकालेश्वर, एक्टर धर्मेंद्र के स्वास्थ्य की कामना की
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें