Advertisment

Police Facts: वर्दी पर स्टार देखकर पहचानें कि वह किस रैंक का पुलिस या अधिकारी है? जानिए

Police Facts: वर्दी पर स्टार देखकर पहचानें कि वह किस रैंक का पुलिस या अधिकारी है? जानिए Police Facts: Identify which rank of police or officer he is by looking at the star on the uniform? Learn

author-image
Bansal News
Police Facts: वर्दी पर स्टार देखकर पहचानें कि वह किस रैंक का पुलिस या अधिकारी है? जानिए

Police Facts: भारत का पुलिस सिस्‍टम दुनिया के कुछ बड़े पुलिस सिस्‍टम का हिस्‍सा है। भारत में सभी प्रदेशों की अपनी अलग-अलग पुलिस सेवा है। जिसमें निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक अलग-अलग रैंक के अधिकारी कार्य कर रहे है। पद के अनुसार उनकी वर्दी और उसके ऊपर स्टार लगे होते है। अगर आपको भी नहीं मालूम है कि उन्हें वर्दी पर लगे स्टार से कैसे पहचाने कि वह किस स्तर के पुलिस है। तो चिंता मत कीजिए, आज हम आपको बताएंगे।

Advertisment

होमगार्ड (Home Guard)

पुलिस विभाग में होमगार्ड (Home Guard) का पद सबसे नीचे स्तर पर आता है। आमतौर पर आप इन्हें शहरों में चौराहों पर ट्रैफिक को कंट्रोल करते देख सकते हैं। इनकी वर्दी की बात करें तो यह गाढ़ी खाकी कलर की होती है। हालांकि इनकी वर्दी पर किसी तरह का कोई बैज या फिर स्टार नहीं लगा होता है।

हवलदार (Constable)

पुलिस विभाग में सबसे शुरुआती पोस्ट कांस्टेबल की होती है। किसी भी इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखना और अपराधिक गतिविधियों को रोकने में इनकी बहुत ही अहम भूमिका होती है। इनकी वर्दी सादे खाकी कलर की होती है वहीं वर्दी पर किसी तरह का कोई बैज या फिर स्टार नहीं लगा होता है। यह भर्ती ज्यादातर राज्य सरकार करती है।

हेड कांस्टेबल (Head Constable)

कांस्टेबल से ऊपर का पद हेड कॉन्स्टेबल का होता है। यह कांस्टेबल के प्रमोशन के बाद प्रदान किया जाता है। इनकी वर्दी पर काले रंग की एक पट्टी के ऊपर दो पीले रंग कि पट्टी लगी होती हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि किसी राज्य में हेड कांस्टेबल की वर्दी पर लाल रंग की चौड़ी पट्टी पर तीन काले रंग की पट्टियां भी लगी होती हैं।

Advertisment

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub-Inspector ASI)

पुलिस विभाग में अधिकारी पद की शुरुआत सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) से ही होती है। इनकी वर्दी पर पर एक लाल और नीले रंग की पट्टी लगी होती है वहीं पट्टी के थोड़ा सा ऊपर एक स्टार भी लगा रहता है।

सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector SI)

बता दें कि सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector SI) ASI के ऊपर की रैंक होती है। इसे पुलिस विभाग का प्रथम विवेचक अधिकारी माना जाता है। चौकी इंचार्ज के रूप में कार्य करने वाला पद सब इंस्पेक्टर का होता है। बोलचाल की भाषा में इन्हें दरोगा भी कहा जाता है। इनके दोनों ही कंधों पर दो दो स्टार लगे होते है तथा उसके साथ-साथ लाल और नीले रंग की पट्टियां भी लगी होती है। वहीं बाएं हाथ की आस्तीन पर राज्य पुलिस विभाग का Badge लगा होता है।

इंस्पेक्टर (Inspector)

किसी भी थाने में इंस्पेक्टर सबसे बड़ा पद होता है। इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी थाना इंचार्ज कहते हैं। इनकी वर्दी सब इंस्पेक्टर के ही सामान होती है, लेकिन इनकी वर्दी पर दोनों तरफ तीन-तीन स्टार होते हैं जो कि सुनहरे होते है।

Advertisment

डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP)

यह चार से पांच थानों का इंचार्ज होता है। कुछ राज्यों में इन्हें CO (Circle Officer) तो वहीं केंद्र शासित प्रदेशों में ACP/DCP के नाम से भी जाना जाता है। खाकी रंग की वर्दी वाले इस अधिकारी के कंधों पर तीन-तीन स्टार लगे होते हैं जो कि सिल्वर कलर के होते हैं। बाएं हाथ पर राज्य पुलिस विभाग के बैज लगे होते हैं तथा एक गाढ़े नीले कलर की डोरी भी प्रदान की जाती है। यदि अधिकारी ने यूपीएससी के माध्यम से पद पाया हुआ है तो कंधों पर आईपीएस (IPS) का चिन्ह लगा हुआ होता है।

असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP)

DSP से उच्च पद ASP की होती है। इनकी नियुक्ति यूपीएससी के माध्यम से होती है। इन्हें राज्य सरकार में ASP के नाम से जाना जाता है जबकि केंद्र शासित प्रदेश में इन्हें ADC(Additional Deputy Commissioner) के नाम से जाना जाता हैं। दोनों कंधों पर लगे अशोक स्तंभ से इनकी पहचान हो जाती है।

सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP)

किसी भी जिले का सर्वोच्च पुलिस अधिकारी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस होता है जिसे SP कहा जाता है। इनकी वर्दी के कंधे पर एक अशोक स्तंभ तथा एक सिल्वर स्टार लगा होता है। इनकी भी नियुक्ति यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से होता है।

Advertisment

सीनियर सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP)

यह एसपी से ऊपर का पद होता है। जिस जिले में आबादी अधिक होती है वहां के सिस्टम को संभालने के लिए एक एसएसपी (SSP) भी नियुक्त किया जाता है। इन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी कहा जाता है। इस पद की वर्दी के कंधे पर एक अशोक स्तंभ के साथ दो सिल्वर स्टार लगे होते हैं।

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG)

एसएसपी से एक रैंक ऊपर डीआईजी की पोस्ट होती है। डीआईजी (DIG) को पुलिस उपमहानिरीक्षक के नाम से भी जाना जाता है। कई राज्यों में इन्हें एडिशनल कमिश्नर भी कहा जाता है। इनकी वर्दी पर अशोक के स्तम्भ के साथ तीन स्टार होते हैं। इनके बैज पर IPS का बैज होता है।

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG)

डीआईजी से एक रैंक ऊपर इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की पोस्ट होती है। इन्हें पुलिस महानिरक्षक भी कहा जाता है। इनकी वर्दी पर तलवार का चिन्ह और एक स्टार लगा होता है वहीं बैज पर IPS भी लिखा होता है।

एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP)

ADGP के कंधे पर एक तलवार तथा एक अशोक स्तंभ लगा होता है। इसके साथ ही वर्दी के कॉलर पर Gorget Patch और IPS का बैज भी लगा होता है।

डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP)

किसी भी राज्य में सबसे उच्च पुलिस पद DGP होता है। यानी डीजीपी के अधीन राज्य की सारी पुलिस व्यवस्था होती है। इनके कंधे पर एक तलवार तथा एक अशोक स्तंभ प्रदर्शित किए जाते हैं तथा आईपीएस का बैज भी लगा होता है।

Police Uniform How to Identify police personnel rank in India Police system of India Rank of Police personnel in India पुलिस यूनिफॉर्म भारत का पुलिस सिस्‍टम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें