भोपाल। MP Weather Update: मप्र के कई जिलों में सुबह से घना कोहरा पड़ रहा है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से आगामी दिनों ठंड और बढ़ेगी। घने कोहरे से विजिबिलिटी कम हो रही है। ग्वालियर में तो 50 दूर देखना भी मुश्किल है कोहरे की वजह से।
मौसम विभाग ने ग्वालियर, छतरपुर-निवाड़ी समेत 7 जिलों में घना कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को ग्वालियर का तापमान 15.7 डिग्री दर्ज किया।
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोप 30 दिसंबर तक एक्टिव रह सकता है। वहीं नए साल पर मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग की माने तो नए साल पर बारिश के भी आसार बन रहे हैं।
ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, भिंड और मुरैना जिले में घने से अति घना कोहरा रहा। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह सकती है।
वहीं रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना और दमोह जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा जिससे 50 से 500 मीटर तक विजिबिलिटी रही है।
इसके अलावा शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी और सागर में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। जिससे इन जिलों में विजिबिलिटी 200 से 800 मीटर तक रहेगी।
30 दिसंबर से 4 जनवरी तक ऐसा रह सकता है मौसम
ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में ओलावृष्टि और बारिश इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है।
इन जिलों में इस तरह रहा तापमान
राजगढ़ में 8.0 रहा न्यूनतम तापमान
पचमढ़ी में 9.0 रहा न्यूनतम तापमान
खरगोन में भी 9.0 रहा न्यूनतम तापमान
खंडवा में भी 9.0 रहा न्यूनतम तापमान
दतिया में 10.5 रहा न्यूनतम तापमान
गुना में 10.8 रहा न्यूनतम तापमान
ग्वालियर में 10.4 रहा न्यूनतम तापमान
नर्मदापुरम में भी 14.1 रहा न्यूनतम तापमान
धार में 11.6 रहा न्यूनतम तापमान
बैतूल में 13.5 रहा न्यूनतम तापमान
भोपाल में 14.0 रहा न्यूनतम तापमान
इंदौर में सबसे ज्यादा 15.2 रहा न्यूनतम तापमान
रायसेन में 11.0 रहा न्यूनतम तापमान
उज्जैन में 13.5 रहा न्यूनतम तापमान
ये भी पढ़ें:
29 Dec 2023 Rashifal: आज मकर राशि के जातकों को मिल सकती है बड़ी सफलता, जानें क्या कहती है आपकी राशि
Indore News: ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
Indore News: ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के निर्देश