Denmark Open: पीवी सिंधू ने शानदार वापसी करके इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजंग को हराकर डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
शानदार वापसी कर जीती सिंधू
ओलंपिक में 2 बार की मेडल विजेता पीवी सिंधू ने गुरुवार को पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके इंडोनेशिया की विश्व में 7वें नंबर की खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजंग को हराकर डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पिछले सप्ताह आर्कटिक ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने अपना जज्बा दिखाया तथा 71 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में तुनजंग को 18-21 21-15 21-13 से हराया।
मुश्किल स्थिति में दिख रही थी सिंधू
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच इस साल जो 3 मैच खेले गए हैं उनमें इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने दो मैच में जीत दर्ज की, जिनमें मैड्रिड स्पेन मास्टर्स फाइनल भी शामिल है। इस मैच से पहले हालांकि सिंधू का तुनजंग के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड 8-2 था।
सिंधू का इस सत्र में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और तब वह मुश्किल स्थिति में दिख रही थी जब इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ पहले गेम में वह 6-12 से पीछे चल रही थी। उन्होंने वापसी की अच्छी कोशिश की लेकिन तुनजंग को पहला गेम जीतने से नहीं रोक पाई।
दूसरे गेम में सिंधू ने दिखाया अच्छा खेल
सिंधू ने दूसरे गेम में अच्छा प्रदर्शन किया और एक समय वह 13-4 से आगे चल रही थी। तुनजंग ने इसके बाद लगातार आठ अंक बनाए और स्कोर 14-14 से बराबर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद जबरदस्त वापसी करके छह गेम प्वाइंट हासिल किये और फिर जल्द ही यह गेम अपने नाम कर दिया।
निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों ने शुरू में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन सिंधू ने दबाव में कुछ गलतियां की जिससे तुनजंग 9-5 से आगे हो गई। सिंधू ने फिर से अच्छा खेल दिखाया और स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया।
इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने इसके बाद कई गलतियां की जिसका फायदा उठाकर सिंधू ने सात मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर मैच अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें:
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में पैर मुड़ने के बाद पंड्या बाहर, जानें पूरी खबर
MP Weather Update: सुबह शाम ठंड, दिन में जला रही धूप, कैसा रहेगा आने वाला मौसम
MP Elections 2023: कमलनाथ के गढ़ में प्रहलाद पटेल ने संभाला मौर्चा, आदिवासियों के घर किया भोजन
Current Affairs Quiz in Hindi: 18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
denmark open, pv sindhu, badminton india, indian badminton players