Advertisment

Dengue Outbreak: राजधानी में कुल मामले 2700 के पार, जानें अबतक हुई मौत का आंकड़ा..

Dengue Outbreak: राजधानी में कुल मामले 2700 के पार, जानें अबतक हुई मौत का आंकड़ा.. Dengue Outbreak: The total cases in the capital crossed 2700, know the death toll so far ..

author-image
Bansal News
Dengue Outbreak: दिल्ली-एनसीआर के 43 प्रतिशत लोगों को हुआ डेंगू! सर्वेक्षण में खुलासा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के कारण तीन और मरीजों की मौत हो जाने के बाद यहां अबतक इस बीमारी से नौ लोगों की जान जा चुकी है तथा इसके मामले 2700 के पार चले गये हैं। सोमवार को जारी किये गये एक आंकड़े से यह जानकारी सामने आयी। दिल्ली में 2017 के बाद से किसी साल में डेंगू से यह सर्वाधिक मौत है। उस साल आधिकारिक रूप से डेंगू के 10 मरीजों की मौत हुई थी।

Advertisment

नगर निकाय द्वारा सोमवार को इस मच्छर जनित बीमारी पर जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में 1170 से अधिक नये मामले सामने आये हैं। इस साल जो डेंगू के 2700 से ज्यादा मामले सामने आये हैं, उनमें 1171 तो इस महीने के छह तारीख तक के हैं । अक्टूबर में डेंगू के 1196 मामले आये थे। इस साल 30 अक्टूबर तक डेंगू के कुल मामले 1537 थे और मौत का आधिकारिक आंकड़ा छह था।

रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में नौ नवंबर तक डेंगू से नौ लोगों की जान गयी तथा 2708 लोग इससे पीड़ित हुये। यह 2018 के बाद इसी अवधि में डेंगू का सर्वाधिक आंकड़ा है। इस साल सितंबर में 217 मामले आये, जो पिछले तीन साल में उस महीने में डेंगू का यह सर्वाधिक आंकड़ा था।

delhi dengue Dengue Treatment delhi dengue cases dengue cases dengue cases in delhi dengue cases on rise in delhi Dengue Fever dengue fever outbreaks dengue in delhi dengue outbreak dengue outbreak in 9 states dengue outbreak in delhi dengue outbreak news dengue symptoms dengue virus outbreak up dengue outbreak dengue mosquito delhi dengue delhi dengue nes delhi dengue news dengue cases rise in delhi dengue cases surge in delhi dengue delhi dengue fever (disease or medical condition) dengue fever in delhi dengue outbreak grips northern india dengue shock syndrome dengue victims delhi latin america dengue outbreak delhi dengue deaths dengue deaths dengue deaths delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें