Advertisment

Dengue Outbreak: राजधानी में बढ़ रहा है डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा, फिर मिले इतने नए मरीज

Dengue Outbreak: राजधानी में बढ़ रहा है डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा, फिर मिले इतने नए मरीजDengue Outbreak: The danger of dengue and chikungunya is increasing in the capital, so many new patients found again

author-image
Bansal News
Dengue Outbreak: राजधानी में बढ़ रहा है डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा, फिर मिले इतने नए मरीज

इंदौर। प्रदेश में कोरोना का खतरा टलते ही डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ने लगा है। राजधानी समेत कई जिले डेंगू और चिकनगुनिया की चपेट में आ चुके हैं। राजधानी भोपाल में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां डेंगू के 11 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है। वहीं राजधानी में अब तक चिकनगुनिया के 7 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके अब स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। हालांकि इन बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है।

Advertisment

इंदौर में भी डेंगू का कहर

बता दें कि इंदौर सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिले में से एक था, वहीं अब जब यहां कोरोना मामले थमे ही थे कि डेंगू ने दस्तक दे दी है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती ही जा रही है। जिले में अब तक बंगाली चौराहा, प्रोफेसर कॉलोनी, मालवा मिल, स्नेहलतागंज, भवरकुआं, न्यू द्वारकापूरी, बर्फानी नवरतन बाग, विजय नगर, नंदा नगर समेत कई इलाकों में डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इस बार जो डेंगू के मरीज मिल रहे हैं उसमें 11 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के मरीज शामिल है। वहीं अब तक जिले में डेंगू के कुल 50 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

कैसे फैलता है डेंगू
डेंगू चार किस्मों के वायरस के संक्रमण से फैलता है। यह वायरस मादा एडीस मच्छर के काटने शरीर में फैल जाता है। डेंगू केवल गंदे पानी ही नहीं बल्कि साफ पानी में भी फैलता है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के फैलने का खतरा बना रहता है। यह एक वायरस से होता है इसलिए इसकी कोई दवा या एंटीबायटिक नहीं है। डेंगू की चपेट में आने के बाद लोगों को तेज बुखार के साथ नाक बहना, खांसी, आखों के पीछे दर्द, जोड़ों के दर्द और त्वचा पर हल्के रैश जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इन लक्षणों के साथ ही कई बार लाल और सफेद निशानों के साथ पेट खराब, जी मिचलाना, उल्टी जैसी शिकायत भी इसमें देखने को मिलती है।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi Corona Cases Dengue in MP mosquitoes replent plants simple tips to cure mosquito these plant are good to get rid of mosquitoes tips to cure mosquitoes can be planted by mosquitoes to get rid of mosquitoes Causes Dengue dengue mosquito Dengue Fever Dengue Fever Symptoms Dengue in Mandsaur in mp coronavirus Dengue Outbreaks dengue symptoms causes and treatments dengue symptoms dengue treatments household plants
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें