Advertisment

Dengue Outbreak: प्रदेश में डेंगू के डंग से फैली दहशत! राजधानी में फिर बढ़ी चिंता

Dengue Outbreak: प्रदेश में डेंगू के डंग से फैली दहशत! राजधानी में फिर बढ़ी चिंताDengue Outbreak: Panic spread due to dengue fever in the state! Concern increased again in the capital

author-image
Bansal News
Dengue Outbreak: प्रदेश में डेंगू के डंग से फैली दहशत! राजधानी में फिर बढ़ी चिंता

भोपाल। मध्यप्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। डेंगू से प्रभावित जिलों में ग्वालियर का नाम सबसे ऊपर है। ग्वालियर-चंबल अंचल में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यदि बात करें ग्वालियर की तो यहां डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में ग्वालियर में 15 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 2521 हो गई है। वहीं जिले में अब तक 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। बता दें कि ग्वालियर पहला ऐसा जिला है जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे डेंगू की चपेट में है।

Advertisment

राजधानी में भी खतरा
राजधानी भोपाल में भी डेंगू कहर जारी है।शहर के करीब 12 इलाकों को डेंगू का हॉटस्पॉट बना दिया है। इन इलाकों में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में अब तक डेंगू के 725 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज अभी शहर के साकेत नगर इलाके से सामने आ रहे हैं। डेंगू के साथ शहर में चिकनगुनिया के भी मरीज मिल रहे हैं बीते 24 घंटे में यहां डेंगू के 3 और चिकनगुनिया के 4 मरीज सामने आए हैं।

कैसे फैलता है डेंगू
डेंगू चार किस्मों के वायरस के संक्रमण से फैलता है। यह वायरस मादा एडीस मच्छर के काटने से शरीर में फैल जाता है। डेंगू केवल गंदे पानी ही नहीं बल्कि साफ पानी में भी फैलता है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के फैलने का खतरा बना रहता है।यह एक वायरस से होता है इसलिए इसकी कोई दवा या एंटीबायटिक नहीं है। डेंगू की चपेट में आने के बाद लोगों को तेज बुखार के साथ नाक बहना, खांसी, आखों के पीछे दर्द, जोड़ों के दर्द और त्वचा पर हल्के रैश जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इन लक्षणों के साथ ही कई बार लाल और सफेद निशानों के साथ पेट खराब, जी मिचलाना, उल्टी जैसी शिकायत भी इसमें देखने को मिलती है।

dengue delhi dengue cases dengue cases dengue cases in delhi dengue cases on rise in delhi Dengue Fever dengue fever outbreaks dengue fever treatment dengue in delhi dengue outbreak dengue outbreak in 9 states dengue outbreak in delhi dengue outbreak in india dengue outbreak in india 2021 dengue outbreak india dengue outbreak news Dengue Outbreaks Dengue patients dengue symptoms dengue virus india dengue outbreak outbreak up dengue outbreak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें