Advertisment

Dengue Outbreak In Bhopal: राजधानी में बढ़ रहा डेंगू का खतरा! एक दिन में मिले 7 नए मरीज

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में पिछले 24 घंटे में डेंगू के छह नये मरीज Dengue Outbreak In Bhopal पाए गए हैं। इसी के साथ, भोपाल जिले में इस साल..

author-image
Bansal News
Dengue Outbreak: दिल्ली-एनसीआर के 43 प्रतिशत लोगों को हुआ डेंगू! सर्वेक्षण में खुलासा

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में पिछले 24 घंटे में डेंगू के छह नये मरीज Dengue Outbreak In Bhopal पाए गए हैं। इसी के साथ, भोपाल जिले में इस साल अब तक डेंगू के 107 मामले हो गये हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि हालांकि, इस साल मच्छर जनित इस बीमारी के कारण भोपाल जिले में किसी की मौत की सूचना नहीं है।

Advertisment

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अखिलेश दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘भोपाल जिले में इस साल एक जनवरी से अब तक Dengue Outbreak In Bhopal डेंगू के 107 मामले आये हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले भोपाल शहर में सामने आए।’’ उन्होंने कहा, 'शहर के 85 वार्डों में से 10 वार्डों में डेंगू के 85 फीसदी मामले हैं।

ये स्थान हैं टीला जमालपुरा, हलालपुरा, पीरगेट, बुधवारा, Dengue Outbreak In Bhopal कमला नगर, साकेत नगर, एम्स हॉस्टल, कटारा हिल्स, बरखेड़ा पठानी और हर्षवर्धन नगर। इन इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।’’ दुबे ने बताया कि जिन क्षेत्रों में ऐसे मामलों की अधिक संख्या सामने आई, उनकी जांच के लिए 39 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक में दो से तीन चिकित्सक शामिल हैं।

madhya pradesh bhopal bhopal news dengue bhopal latest news Bhopal news live BHOPAL NEWS today Today news Bhopal dengue cases in bhopal 104 cases reported in Bhopal this year bhopal dengue bhopal dengue spread dengue in bhopal dengue in madhya pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें