/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/dengue-1-2.jpg)
भोपाल। कोरोना के बाद मध्य प्रदेश में डेंगू ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। खासकर ग्वालियर-चंबल अंचल में हालात बिगड़ती जा रही है।ग्वालियर की बात करें तो यहां डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 135 सैंपल की जांच में 53 नए मरीज सामने आए।
डेंगू के साथ चिकनगुनिया के एक मरीज की भी पुष्टि हुई है इसके अलावा डेंगू की चपेट में आने से श्योपुर के एक नायब तहसीलदार की इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। वहीं इंदौर में बीते 24 घंटे में डेंगू के 15 नए मरीज मिले हैं। जिले में डेंगू का आंकड़ा करीब 880 के पार पहुंच गया है।
राजधानी में भी खतरा
इधर भोपाल में 24 घंटे में डेंगू के 8 मरीज मिले। जिसके बाद यहां मरीजों का आंकड़ा 636 पहुंच गया है। पूरे मध्य प्रदेश में अब तक करीब 11 हजार डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें ग्वालियर-चंबल संभाग में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें