/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/dengue-breaking.jpg)
ग्वालियर। प्रदेश में कोरोना Dengue Outbreak के साथ—साथ डेंगू भी पैर पसारता जा रहा है। ग्वालियर जिलें में सोमवार को डेंगू से फिर एक बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद यह आंकड़ा अब 5 हो गया है। इस​के पहले भी डेंगू से शहर में 4 बच्चों की मौत हो चुकी है। ग्वालियर में अब तक 45 और भिंड में 11 मरीज डेंगू के मिल चुके हैं।
कैसे फैलता है डेंगू
डेंगू चार किस्मों के वायरस के संक्रमण से फैलता है। यह वायरस मादा एडीस मच्छर के काटने से शरीर में फैल जाता है। डेंगू केवल गंदे पानी ही नहीं बल्कि साफ पानी में भी फैलता है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के फैलने का खतरा बना रहता है।यह एक वायरस से होता है इसलिए इसकी कोई दवा या एंटीबायटिक नहीं है। डेंगू की चपेट में आने के बाद लोगों को तेज बुखार के साथ नाक बहना, खांसी, आखों के पीछे दर्द, जोड़ों के दर्द और त्वचा पर हल्के रैश जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इन लक्षणों के साथ ही कई बार लाल और सफेद निशानों के साथ पेट खराब, जी मिचलाना, उल्टी जैसी शिकायत भी इसमें देखने को मिलती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें