Advertisment

Dengue Outbreak: दिल्ली-एनसीआर के 43 प्रतिशत लोगों को हुआ डेंगू! सर्वेक्षण में खुलासा

Dengue Outbreak: दिल्ली-एनसीआर के 43 प्रतिशत लोगों को हुआ डेंगू! सर्वेक्षण में खुलासा Dengue Outbreak: 43 percent of the people of Delhi-NCR got dengue! disclosed in the survey

author-image
Bansal News
Dengue Outbreak: दिल्ली-एनसीआर के 43 प्रतिशत लोगों को हुआ डेंगू! सर्वेक्षण में खुलासा

नई दिल्ली। डिजिटल मंच ‘लोकल सर्किल्स’ पर किए गए सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 43 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार में या उनके किसी करीबी को इस साल डेंगू हुआ है। अगस्त के मध्य से, दिल्ली-एनसीआर के कई निवासियों ने ‘लोकल सर्किल्स’ पर उनके परिवार में किसी न किसी को तेज बुखार, थकान और जोड़ों में दर्द जैसे डेंगू के लक्षण होने की जानकारी दी।

Advertisment

सर्वेक्षण में 15000 प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें से गाजियाबाद के 57 प्रतिशत, दिल्ली में 45 प्रतिशत, नोएडा के 44 प्रतिशत, फरीदाबाद के 40 प्रतिशत और गुड़गांव के 29 प्रतिशत लोग थे। सर्वेक्षण में कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर के 10 प्रतिशत लोगों के परिवार या उनके करीबियों में से ‘‘ चार या उससे अधिक लोगों’’ को डेंगू था। सर्वेक्षण में शामिल दिल्ली-एनसीआर के 53 प्रतिशत निवासियों में से ज्यादातर ने कहा कि उनके आसपास कोई भी संक्रमित नहीं हुआ है और तीन प्रतिशत ने कहा कि वे इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते। लगभग 43 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार में या उनका कोई करीबी इस साल डेंगू की चपेट में आया है।

‘लोकल सर्किल्स’ के संस्थापक सचिन तपारिया ने कहा, ‘‘लोकल सर्किल्स ने पिछले छह सप्ताह से सप्ताह-दर-सप्ताह रक्त प्लेटलेट के अनुरोधों में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी। सर्वेक्षण में पाया गया कि डेंगू से केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर भी बुरी तरह प्रभावित है। यह प्रसार को नियंत्रित करने और कम करने के साथ-साथ अतिरिक्त स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए अधिकारियों के तत्काल हस्तक्षेप का भी सुझाव देता है।’’

dengue Dengue Treatment delhi dengue cases dengue cases dengue cases in delhi dengue cases on rise in delhi Dengue Fever dengue fever outbreaks dengue in delhi dengue outbreak dengue outbreak in 9 states dengue outbreak in delhi dengue outbreak in india dengue outbreak india dengue outbreak news Dengue patients dengue symptoms dengue virus india dengue outbreak outbreak Dengue Fever Symptoms dengue mosquito dengue delhi dengue fever (disease or medical condition) dengue fever medicine dengue fever mosquito dengue fever virus dengue hemorrhagic fever dengue shock syndrome dengue deaths dengue fever diagnosis causes of dengue dengue cases in india dengue outbreak 2015 dengue pathophysiology dengue test dengue vaccine dengue yellow fever
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें