Dengue Fever: मध्यप्रदेश में डेंगू घातक रूप लेता जा रहा है। सितंबर की शुरुआती हफ्ते में 1250 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
ऐसे में चलिए आज हम जानते हैं कि इस जानलेवा डेंगू के लक्षण (Dengue Sign) क्या हैं। इससे बचने के उपाय (Remedies for Dengue) क्या हैं, साथ ही बंसल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट से जानेंगे, कि डेंगू के लिए कौन-कौन सी जांचे (Dengue PCR Test) होती है।
ये हैं डेंगू के वॉर्निंग साइन
बार-बार उल्टी होना।
रक्त उल्टी होना या मल में रक्त आना।
नाक से खून आना या मसूड़ों से खून आना।
बहुत ज्यादा थकान।
बेचैनी या चिड़चिड़ापन।
बीते साल से बढ़े हैं मामले
जानकारी के अनुसार बीते साल की अपेक्षा इस बार सीजन में आने वाले डेंगू के सैंपलों की संख्या बढ़ी है। बीते साल जहां 8 से 10 मरीज रोज जांच के लिए आते थे, तो वहीं इस बार ये संख्या बढ़कर 18 से 20 हो गई है। वर्तमान में करीब 15 से 20 सैंपल डेंगू की जांच के लिए डेली आ रहे हैं।
लापरवाही न बरतें
सिरदर्द, बुखार, बॉडी पेन होने पर बिना देरी करे डॉक्टर से सलाह लें। फिर डाक्टर्स की सलाह पर डेंगू के टेस्ट कराएं। घर पर किसी भी तरह का इलाज न करते हुए प्राथमिकता के साथ अपने चिकित्सक से संपर्क करें। अनावश्यक दवाईयों से परहेज करें। पर्याप्त मात्रा मे तरल पदार्थ लें।
डॉ संजय कुमार दीवान, एमडी बंसल हॉस्पिटल
MP में डेंगू से कहां कितनी मौतें
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में डेंगू से मौत के आंकड़ों की बात करें तो राजधानी भोपाल में अब तक डेंगू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर, नर्मदापुरम और दूसरे शहरों से भी मौतों की खबर आ रही हैं।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर किसी तरह के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। सीहोर के खात्याखेड़ी गांव के लखन लाल धनवारे के 35 साल के जवान बेटे की डेंगू की वजह से 1 सितंबर को मौत हो गई थी।
बचाव के तरीके (Remedies for Dengue)
डेंगू होने पर सबसे पहला तरीका है कि आप ज्यादा से ज्यादा तरल यानी लिक्विड चीजों का सेवन करें।
डेंगू का पीरियड 7 से 10 दिन का होता है। इसमें जरूरी है कि आप प्रतिदिन 3 से 4 लीटर पानी पीते रहें।
किसी भी तरह की लिक्विड को लेते रहें। इसमें चाय, जूस, दूध, सूप, दाल का पानी आदि चीजें शामिल हो सकती हैं।
सात दिन के भीतर करा लें ये टेस्ट
डेंगू के लक्षण दिखने के सात दिन के भीतर पीसीआर टेस्ट करा लेना चाहिए। इस कंडीशन में डेंगू का पता समय पर चल जाने से स्थिति गंभीर होने की आशंका कम रहती है।
डॉ सौरभ चक्रवर्ती, कंसलटेंट क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट एंड आईडी स्पेशलिस्ट
इसलिए फैलता है डेंगू
आपको बता दें जब डेंगू का मच्छर इंसान को काटता हैं तो डेंगू फैलता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने घर ओर आसपास की जगहों में पानी न भरने दें।
डेंगू का मच्छर साफ पानी में फैलता है, इसलिए साफ पानी को भरने न दें।
इस पर तेल डाल दें।
घरों में मच्छर दानी लगाकर सोएं।
मच्छर भगाने के उपाय करते रहें।
ग्वालियर में सितंबर के पहले सप्ताह में 46 नए केस
जानकारी के अनुसार ग्वालियर में 2 सितंबर को जिले में डेंगू के 29, 4 सितंबर को 17 नए मरीज मिले थे। इनमें से 10 मरीज ग्वालियर शहर के हैं। इनमें 3 बच्चे 6 साल के हैं। बीते साल सितंबर में डेंगू के 230 मरीज मिले थे तब एक की मौत हुई थी। यहां बढ़ते हुए मरीजों को देखकर जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरके एस धाकड़ ने अस्पताल सुप्रिटेंडेंट और मेडिसिन विभाग को तैयारियां रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:
ब्रेस्ट कैंसर के बीच Hina Khan को हुई एक और बीमारी, खाना- पीना किया बंद, फैंस से मांगी मदद!
क्या आप स्वस्थ हैं: आपका शरीर बड़ी बीमारी से पहले से देता है ये संकेत, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी