/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Dengue-Awareness-Program.jpg)
भोपाल। Dengue Control Awareness Campaign राजधानी में डेंगू नियंत्रण के लिए सेमरा क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन किया जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे के मार्गदर्शन में यूथ इंगेजमेंट फॉर सिविक एक्शन प्रोजेक्ट टीम एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया अशोका गार्डन के सेमरा क्षेत्र में टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
नुक्कड़ नाटक का प्रयास सराहनीय
आपको बताते चलें, नुक्कड़ नाटक में लोगो को बुखार आने पर क्या करना चाहिए, क्या लक्षण होते है, डेंगू एवं मलेरिया से कैसे बचे थीम पर नाटक का मंचन किया।लोगो को पानी जमा नही होने देने, साफ सफाई से रहने, हेतु समझाया, नाटक में मच्छर की प्रस्तुति, आशा, डॉक्टर, बीसीसीएफ, यूथ वॉलंटियर सहित सभी पात्र थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-19-at-11.09.44-859x387.jpeg)
कार्यक्रम में यूथ कोऑर्डिनेटर, ऐसे आयोजनों से लोगो में जागरूकता जल्दी आती है एवम लोग समझते है, और अपने जीवन में इन बातो का ध्यान भी रखते है, सभी को जरूरी है कि पानी जमा नही होने दे एवं बुखार आने पर तुरंत जांच अवश्य कराए, साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे, नुक्कड़ नाटक टीम का प्रयास सराहनीय है।
डेंगू से बचाव और जागरूकता था मुख्य उद्देश्य
ये टीम सभी जगह इस तरह के आयोजन करे जिससे आम जन में डेंगू के बचाव के प्रति धारणा बने एवम लोग डेंगू से बचाव करे। जनभागीदारी एवं सामुहिक सहयोग निश्चित सफलता मिलती है। नुक्कड़ नाटक का प्रमुख उद्देश्य लोगो को डेंगू के प्रति सेंसटाइज करना था एवम लोगो को जागरूक करना था।
यूथ कोऑर्डिनेटर रत्नेश सिंह एवं यूथ फैसिलिटेटर कृष्ण पटेल ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान समस्त कार्यक्रम सहायक हितेश कौशिक सहित, समस्त टीम एवम लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
Vardhan Puri: सुपरनैचुरल थ्रिलर-हॉरर फिल्म से पॉपुलर हुए ये एक्टर, भट्ट कैंप में हुए शामिल
Shah Rukh Khan Fan: जवान का ऐसा भी क्रेज देखा नहीं होगा, जबरा’ फैन ने वेंटिलेटर पर देखी फिल्म
क्या है रामबूटन फल, निपाह वायरस से इसका कैसा कनेक्शन, क्या इसकी वजह से फैल रहा है निपाह वायरस?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें