महाराष्ट्र। Maratha Quota Agitation इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर महाराष्ट्र के जालना में मराठा आरक्षण को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां पर उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का कदम उठाया है। इस दौरान की घटना में 20 प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
प्रदर्शनकारियों ने बसों में लगाई आग
आपको बताते चलें, यह घटना अंबाड तहसील के धुले-सोलापुर रोड पर अंतरवर्ली सारथी गांव की है लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें 18 पुलिसकर्मियों को चोटें आई तो वहीं प्रदर्शनकारियों का बवाल मचा रहा। इस दौरान धुले-सोलापुर हाईवे भी बंद कर दिया और कई सरकारी बसों में आग लगा दी।
10 लोग बैठे थे भूख हड़ताल पर
आपको बताते चलें, मराठा आरक्षण की मांग को लेकर 29 अगस्त से मराठा मार्चा के संयोजक मनोज जारांगे समेत 10 लोग भूख हड़ताल पर बैठे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू किया। ग्रामीणों का दावा है कि पुलिस ने हवा में कुछ राउंड फायरिंग भी की, जिसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है।
Gujarat Earthquake: कच्छ के दुधई में भूकंप के झटके किए महसूस, लोगों में मची अफरा-तफरी
Sukma Bike Rally: सुकमा से कोटा तक निकली बाइक रैली, 500 से ज्यादा बाइक यात्री हुए शामिल
Aaj Ka Mudda: इनकी सौगात उनका दावा, किसके दावे दिखाएंगे असर, किसके वादों पर लगेगी मुहर?
Maharashtra News, Maratha Quota Agitation, Maratha Protest, Jalna News, Jalna Protest, Jalna Maratha Quota Agitation,