Advertisment

छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: रायपुर के चौराहों पर मांगी भीख, 6 साल से कर रहे रिजल्ट के इंतजार

CG SI Recruitment Exam: छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: रायपुर के चौराहों पर मांगी भीख, 6 साल से रिजल्ट के इंतजार

author-image
Harsh Verma
CG-SI-Recruitment-Exam

CG SI Recruitment Exam: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर एक अनोखा तरीका अपनाया है। शुक्रवार को रायपुर के चौक-चौराहों पर अभ्यर्थी भीख मांगते दिखे, जिसके साथ उन्होंने रिजल्ट की मांग की है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि अभ्यर्थी कई सालों से परीक्षा के रिजल्ट की मांग कर रहे हैं और अब उन्होंने इस अनोखे तरीके से अपनी मांग को प्रकट किया है।

Advertisment

publive-image

एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भारती देवांगन ने बताया कि इंटरव्यू के एक साल बाद भी परिणाम जारी नहीं हुआ है, जिसके कारण उन पर सामाजिक और परिवारिक दबाव बढ़ रहा है। उनके माता-पिता ने सिलाई का काम करके उन्हें पढ़ाया है और उनकी शादी हो चुकी है। लेकिन रिजल्ट के इंतजार में उन्होंने फैमिली प्लानिंग नहीं की है। वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द परिणाम जारी हो और वे नौकरी ज्वाइन कर सकें।

गृहमंत्री ने 15 दिनों में परिणाम जारी करने का दिया भरोसा

बता दें कि बुधवार को उम्मीदवारों की गृहमंत्री से उनके बंगले पर भेंट हुई थी। गृहमंत्री विजय शर्मा ने उन्हें 10-15 दिनों के भीतर परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया है, लेकिन उम्मीदवार इसे लेकर संतुष्ट नहीं हैं। गृहमंत्री ने एसआई भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों को बताया कि परिणाम 10-15 दिनों के भीतर जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोर्ट के निर्णय के बाद 370 पदों की भर्ती के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इंटरव्यू भी ले लिया गया है। अब लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के परिणामों को मर्ज करके एक रिजल्ट तैयार किया जाना है।

Advertisment

28 अगस्त को गृहमंत्री ने वीसी के जरिए की थी बात

गृह मंत्री विजय शर्मा ने SI भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए की बात, जल्द रिजल्ट जारी करने का दिया आश्वासन - Lalluram

गृहमंत्री विजय शर्मा ने एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को 4 सितंबर को मिलने का वादा किया था, इसलिए अभ्यर्थी बुधवार को गृहमंत्री के निवास पर पहुंचे। वहीं इससे पहले, 28 अगस्त को अभ्यर्थी गृहमंत्री निवास पर पहुंचे थे और दिनभर वहां डटे रहे। रात को गृहमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने अभ्यर्थियों की बातों को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

6 साल बाद भी नहीं आए परीक्षा परिणाम

साल 2018 में शुरू हुई एसआई भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है, जिसके कारण अभ्यर्थी परेशान हैं और अपने सब्र का बांध टूटता जा रहा है। लगातार आंदोलन के बाद अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम की घोषणा की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, कोरोना महामारी के कारण एसआई भर्ती प्रक्रिया ठंडी पड़ गई थी, लेकिन बाद में 2022 में शारीरिक परीक्षा, प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा आयोजित की गई। सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बावजूद, अभी तक परिणाम जारी नहीं किया गया है, जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में गुस्सा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने SECL के पूर्व श्रमिकों के हक में सुनाया फैसला: कंपनी ने 160 से अधिक कर्मचारियों को निकाला था बाहर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें