Advertisment

Dementia Disease: डीआईए ने डिमेंशिया के लिए ऑनलाइन क्लिनिक की शुरुआत की, जानिए डिमेंशिया के लक्षण

डिमेंशिया बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए ‘डिमेंशिया इंडिया अलायंस’ (डीआईए) ने मंगलवार को एक ऑनलाइन क्लीनिक की शुरुआत की।

author-image
Bansal news
Dementia Disease: डीआईए ने डिमेंशिया के लिए ऑनलाइन क्लिनिक की शुरुआत की, जानिए डिमेंशिया के लक्षण

Dementia Disease:बेंगलुरु| डिमेंशिया बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए ‘डिमेंशिया इंडिया अलायंस’ (डीआईए) ने मंगलवार को एक ऑनलाइन क्लीनिक की शुरुआत की। गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ने एक बयान में कहा कि ‘नेशनल डिमेंशिया सपोर्ट लाइन’ का प्राथमिक उद्देश्य डिमेंशिया से जूझ रहे लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की मदद करना है।

Advertisment

ऑनलाइन माध्यम से सेवाएं मुफ्त मुहैया कराई जाएंगी

साथ ही एनजीओ ने बयान में कहा गया कि सेवाओं में सूचना, समर्थन, मार्गदर्शन और समय पर बीमारी की पहचान तथा उपचार को बढ़ावा देना शामिल है। साथ ही कहा  कि ऑनलाइन माध्यम से प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं मुफ्त मुहैया कराई जाएंगी।

‘डेमक्लीनिक’ पहल का उद्देश्य बीमारी की पहचान के बाद देखभाल और समर्थन के माध्यम से डिमेंशिया से पीड़ित परिवारों और व्यक्तियों की सहायता करना है।

डिमेंशिया में मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों की तंत्रिका कोशिकाएं धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं जिससे आम तौर पर मेमोरी की हानि होती है। डिमेंशिया लोगों को अलग तरह से प्रभावित करता है।

Advertisment

डिमेंशिया क्या है?

डिमेंशिया में मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाओं को नुकसान होता है। जो मस्तिष्क के कई क्षेत्रों में हो सकता है। डिमेंशिया लोगों को अलग तरह से प्रभावित करता है।

बता दें कि डिमेंशिया कोई खास बीमारी नहीं है। यह स्मृति, सोच और सामाजिक क्षमताओं को प्रभावित करने वाले लक्षणों के एक समूह का वर्णन करता है। जो किसी व्यक्ति में दिन-प्रतिदिन के कामकाज में हस्तक्षेप और बाधा उत्पन्न कर सकता है।

जबकि डिमेंशिया में आमतौर पर मेमोरी लॉस शामिल होती है, मेमोरी लॉस अन्य कारणों से हो सकती है और इसलिए यह अकेला डिमेंशिया का लक्षण नहीं है। वृद्ध वयस्कों में अल्जाइमर रोग होने पर डिमेंशिया हो सकता है

Advertisment

डिमेंशिया के लक्षण क्या है?

बता दें कि डिमेंशिया के लक्षण कारण पर निर्भर करते हैं। जो इस प्रकार हैं:  डिप्रेशन, चिंता, घबराहट, व्यक्तित्व परिवर्तन, भ्रम और भटकाव, मेमोरी लॉस, संवाद करने या शब्दों को खोजने में कठिनाई आदि शामिल है।

ये भी पढ़ें:

Aadhaar Card: नंबर न होने पर भी आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं e-Aadhaar! यहां जानिए पूरा प्रोसेस

Asian Table Tennis Championship 2023: भारतीय महिला टीम छठे स्थान पर, मिश्रित जोड़ी बाहर

Advertisment

Equality Drone Training: ‘गरुड़ एयरोस्पेस’ ने दिव्यांग व्यक्तियों को दी सुविधा, ‘इक्वलिटी ड्रोन ट्रेनिंग’ कार्यक्रम किया शुरू

Solar Energy in MP: मध्य प्रदेश में बढ़ी सौर उर्जा क्षमता, इतने फीसदी का हुआ इजाफा

Cheque Signature Rule: क्या चेक के पीछे साइन करना होता है जरूरी, जान लीजिए चेक से जुड़ी बातें

Dementia Disease, symptoms of dementia, डिमेंशिया बीमारी, DIA launches Online Clinic For Dementia

Dementia Disease DIA launches Online Clinic For Dementia symptoms of dementia डिमेंशिया बीमारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें